केदारनाथ में पुजारी ने राष्ट्रपति से मांगी ये दक्षिणा, जानकर हैरान रह जाएंगे आप

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Rudraprayag

केदारनाथ में पुजारी ने राष्ट्रपति से मांगी ये दक्षिणा, जानकर हैरान रह जाएंगे आप

केदारनाथ [उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो] रविवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद केदारनाथ मंदिर में पहुंचे तो गर्भगृह में तीर्थ पुरोहित भगत प्रसाद बगवाड़ी ने राष्ट्रपति और उनके परिवार को पूजा करवाई। पूजा-अर्चना के बाद राष्ट्रपति जैसे ही पुजारी बगवाड़ी को दक्षिणा भेंट देने लगे, तो बगवाड़ी ने दोनों हाथ जोड़कर राष्ट्रपति से कहा कि उन्हें दक्षिणा नहीं


केदारनाथ [उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो] रव‌िवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद केदारनाथ मंदिर में पहुंचे तो गर्भगृह में तीर्थ पुरोहित भगत प्रसाद बगवाड़ी ने राष्ट्रपति और उनके परिवार को पूजा करवाई।

पूजा-अर्चना के बाद राष्ट्रपति जैसे ही पुजारी बगवाड़ी को दक्षिणा भेंट देने लगे, तो बगवाड़ी ने दोनों हाथ जोड़कर राष्ट्रपति से कहा कि उन्हें दक्षिणा नहीं चाहिए। यह उनका सौभाग्य है कि उन्हें देश के प्रथम नागरिक की बाबा केदार के दरबार में पूजा करने का अवसर मिला है।

उन्होंने राष्ट्रपति से केदारनाथ पुनर्निर्माण में अहम भूमिका निभाने वाले नेहरू पर्वतारोहण संस्थान के प्राचार्य कर्नल कोठियाल को सम्मान दिलाने का आग्रह कर कहा कि उस व्यक्ति ने ही आपदा के बाद विकट हालतों से जूझकर तीन वर्ष में केदार यात्रा को नया मुकाम दिया है।

राष्ट्रपति ने पुजारी की श्रद्धा व भक्ति भाव की सराहना कर उन्हें दक्षिणा भेंट की। इसके बाद उन्होंने कहा क‌ि इसके बारे में भी हम जरूर प्रयास करेंगे। (उत्तराखंड पोस्ट के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं, आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं(

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे