उत्तराखंड के केरोसिन कोटे में केंद्र ने की बड़ी कटौती, जानिए वजह ?

  1. Home
  2. Country

उत्तराखंड के केरोसिन कोटे में केंद्र ने की बड़ी कटौती, जानिए वजह ?

उत्तराखंड के केरोसिन कोटे में केंद्र सरकार ने इस बार बड़ी कटौती की है अप्रैल से जून तक के लिए जारी कोटे में 14.58 लाख लीटर की कमी करते हुए केंद्र ने 6642 केएल (66.42 लाख लीटर) केरोसिन का कोटा जारी किया है। अब ख़बरें एक क्लिक पर इस लिंक पर क्लिक कर Download करें Mobile App – उत्तराखंड


उत्तराखंड के केरोसिन कोटे में केंद्र ने की बड़ी कटौती, जानिए वजह ?

उत्तराखंड के केरोसिन कोटे में केंद्र सरकार ने इस बार बड़ी कटौती की है अप्रैल से जून तक के लिए जारी कोटे में 14.58 लाख लीटर की कमी करते हुए केंद्र ने 6642 केएल (66.42 लाख लीटर) केरोसिन का कोटा जारी किया है। अब ख़बरें एक क्लिक पर इस लिंक पर क्लिक कर Download करें Mobile App – उत्तराखंड पोस्ट

मार्च तक प्रदेश को 8100 केएल (81 लाख लीटर) केरोसिन का आवंटन हो रहा था, जबकि इस बार केंद्र ने 6642 केएल कोटा जारी किया है। यह आवंटन अप्रैल, मई, जून माह तक का है।

उत्तराखंड के केरोसिन कोटे में केंद्र ने की बड़ी कटौती, जानिए वजह ?

केरोसिन की कटौती के पीछे उत्तराखंड में रसोई गैस कनेक्शनों की संख्या है। नियमानुसार जिस परिवार के पास रसोई गैस कनेक्शन है, उसे केरोसिन नहीं दिया जाएगा। अब प्रदेश में राशन कार्डो की संख्या करीब 24 लाख है और रसोई गैस कनेक्शन की संख्या है 23 लाख। ऐसे में केंद्र का मानना है कि प्रदेश में अधिकांश परिवारों के पास गैस कनेक्शन है और यही वजह है कि इस बार केरोसिन का कोटा इतना ज्यादा कम किया गया।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे