उत्तराखंड में अब खादी पर नहीं लगेगा टैक्स

  1. Home
  2. Dehradun

उत्तराखंड में अब खादी पर नहीं लगेगा टैक्स

उत्तराखंड सरकार ने खादी पर वसूला जा रहा दो फीसदी टैक्स वापस ले लिया है, जिसके बाद राज्य में खादी अब टैस्क फ्री हो गई है। इस संबंध में सचिव वित्त अमित सिंह नेगी ने खादी को टैक्स फ्री करने का शासनादेश जारी कर दिया है। इस निर्णय से खादी का कपड़ा, खादी से बने


उत्तराखंड सरकार ने खादी पर वसूला जा रहा दो फीसदी टैक्स वापस ले लिया है, जिसके बाद राज्य में खादी अब टैस्क फ्री हो गई है। इस संबंध में सचिव वित्त अमित सिंह नेगी ने खादी को टैक्स फ्री करने का शासनादेश जारी कर दिया है। इस निर्णय से खादी का कपड़ा, खादी से बने सभी प्रकार के वस्त्रों के साथ ही रजाई, गद्दे, तकियों के कवर भी सस्ते होंगे। खादी से बने रजाई, गददे, तकियों के कवर आदि पर अब तक दो फीसदी की दर से टैक्स दिया जाता था।

दो फीसदी लगाया था टैक्स | गौरतलब है कि राज्य सरकार ने वर्ष 2014 में खादी पर दो फीसदी की दर से टैक्स वसूली का निर्णय लिया था। जिसके बाद से ही सरकार का यह निर्णय विवाद में चल रहा था। खादी ग्रामोद्योग एवं खादी वस्त्रों के कारोबारी लंबे समय से खादी के उत्पादों को टैक्स मुक्त करने की मांग कर रहे थे। जिसके बाद आखिरकार सरकार ने टैक्स को टैक्स फ्री कर दिया है।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे