BJP के लिए जरुरी नहीं रहे खंडूरी, बैठने तक के लिए नहीं मिली जगह !

  1. Home
  2. Dehradun

BJP के लिए जरुरी नहीं रहे खंडूरी, बैठने तक के लिए नहीं मिली जगह !

देहरादून [उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो] उत्तराखंड में भारतीय जनता पार्टी को कभी जिस चेहरे पर सबसे ज्यादा भरोसा हुआ करता था, उसकी जरुरत अब शायद पार्टी को नहीं है। हम बात कर रहे हैं पूर्व मुख्यमंत्री और मौजूदा भाजपा सांसद बीसी खंडूरी की। उत्तराखंड के लिए खंडूरी है जरुरी का नारा देने वाली भाजपा के राष्ट्रीय


देहरादून [उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो] उत्तराखंड में भारतीय जनता पार्टी को कभी जिस चेहरे पर सबसे ज्यादा भरोसा हुआ करता था, उसकी जरुरत अब शायद पार्टी को नहीं है। हम बात कर रहे हैं पूर्व मुख्यमंत्री और मौजूदा भाजपा सांसद बीसी खंडूरी की।

उत्तराखंड के लिए खंडूरी है जरुरी का नारा देने वाली भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह मंगलवार को देहारादून पहुंचे तो मधुबनी होटल में आयोजित एक बैठक में बीसी खंडूडरी को कोर ग्रुप की बैठक में बैठने तक की जगह नहीं मिली।

खंडूरी जब इस बैठक में शिरकत करने पहुंचे तो उन्हें वहां पर बैठने के लिए जगह ही नहीं मिली। जिसके कारण कुछ देर के लिए खंडूड़ी मंच से नीचे ही खड़े दिखाई दिए।

दरअसल मुख्यमंत्री और संगठन के दूसरे बड़े नेताओं के साथ मंच पर अमित शाह के अलावा सिर्फ केंद्रीय राज्य मंत्री अजय टम्टा ही मंच साझा कर रहे थे। नीचे सभी मंत्री मौजूद थे और जैसे ही बीसी खंडूड़ी कार्यक्रम में पहुंचे तो उनके बैठने के लिए वहां पर जगह ही नहीं थी। थोड़ी देर जब बीसी खंडूरी इधर उधर देखने लगे तब जाकर खंडूरी को टिहरी गढ़वाल से सांसद माला राज्यलक्ष्मी ने अपनी आधी सीट पर बीसी खंडूरी को बैठाया।

(उत्तराखंड पोस्ट के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं, आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे