द्वितीय विश्व युद्ध के भूतपूर्व सैनिकोंं/शहीद सैनिकों की विधवाओं को अब मिलेगा दोगुना अनुदान

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Champawat

द्वितीय विश्व युद्ध के भूतपूर्व सैनिकोंं/शहीद सैनिकों की विधवाओं को अब मिलेगा दोगुना अनुदान

देहरादून [उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो] प्रमुख सचिव, सैनिक कल्याण आनन्द वर्द्धन ने बताया कि उत्तराखण्ड की निवासी द्वितीय विश्व युद्ध के भूतपूर्व सैनिको/शहीद सैनिकों की विधवाओं को देय मासिक अनुदान बढ़ाकर 8000/प्रतिमाह (आठ हजार रूपए प्रतिमाह) कर दिया गया है जो पूर्व में 4000रू0/प्रतिमाह (चार हजार रूपए/प्रतिमाह) था।


देहरादून [उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो]  प्रमुख सचिव, सैनिक कल्याण आनन्द वर्द्धन ने बताया कि उत्तराखण्ड की निवासी द्वितीय विश्व युद्ध के भूतपूर्व सैनिको/शहीद सैनिकों की विधवाओं को देय मासिक अनुदान बढ़ाकर 8000/प्रतिमाह (आठ हजार रूपए प्रतिमाह) कर दिया गया है जो पूर्व में 4000रू0/प्रतिमाह (चार हजार रूपए/प्रतिमाह) था।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे