PDF पर फिर बरसे किशोर, कहा- दोस्त रहा है हाथ जलाने का काम ना करे

  1. Home
  2. Dehradun

PDF पर फिर बरसे किशोर, कहा- दोस्त रहा है हाथ जलाने का काम ना करे

अल्मोड़ा के कौसानी की ठंडी वादियों में सरकार और संगठन के बीच रार जैसे सुलगते सवालों पर मंथन से पहले प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष किशोर उपाध्याय ने कहा कि पीडीएफ के संबंध में जल्द फैसला हो जाना चाहिए। यह कांग्रेस और पीडीएफ दोनों के हित में होगा। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि पीडीएफ अगला चुनाव


अल्मोड़ा के कौसानी की ठंडी वादियों में सरकार और संगठन के बीच रार जैसे सुलगते सवालों पर मंथन से पहले प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष किशोर उपाध्याय ने कहा कि पीडीएफ के संबंध में जल्द फैसला हो जाना चाहिए। यह कांग्रेस और पीडीएफ दोनों के हित में होगा।

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि पीडीएफ अगला चुनाव कांग्रेस के टिकट पर लड़ेगा या नहीं, इस पर जल्द फैसला हो जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस संबंध में उनकी प्रदेश प्रभारी अंबीका सोनी से भी फोन से चर्चा हुई। साथ ही हाईकमान से भी इस संबंध में मार्गदर्शन करने को कहा गया है।

उन्होंने कहा कि पीडीएफ के संबंध में पार्टी नेतृत्व का जो भी फैसला होगा, उसे माना जाएगा। वहीं, पीडीएफ की ओर से हाईकमान से शिकायत के सवाल पर उन्होंने कहा कि पीडीएफ दोस्त रहा है, उसे हाथ जलाने का काम नहीं करना चाहिए।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे