बाजार से गायब हैं पटाखे, बिक रहे हैं सिर्फ ग्रीन पटाखे, जानें इनकी खासियत

  1. Home
  2. Country

बाजार से गायब हैं पटाखे, बिक रहे हैं सिर्फ ग्रीन पटाखे, जानें इनकी खासियत

नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) सुप्रीम कोर्ट के सख्त आदेशों के बाद बाजार से पटाखे गायब हो गए हैं। इसकी बजाय अब दुकानों पर सिर्फ ग्रीन पटाखे ही देखने को मिल रहे हैं। इन पटाखों की कीमत सामान्य पटाखों से काफी ज्यादा भी है। दुकानदारों का कहना है कि एक समय तक उनके पास पटाखों की


बाजार से गायब हैं पटाखे, बिक रहे हैं सिर्फ ग्रीन पटाखे, जानें इनकी खासियत

नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) सुप्रीम कोर्ट के सख्त आदेशों के बाद बाजार से पटाखे गायब हो गए हैं। इसकी बजाय अब दुकानों पर सिर्फ ग्रीन पटाखे ही देखने को मिल रहे हैं। इन पटाखों की कीमत सामान्य पटाखों से काफी ज्यादा भी है।

दुकानदारों का कहना है कि एक समय तक उनके पास पटाखों की करीब 200 से ज्यादा वैरायटी हुआ करती थीं, जबकि अब दो या तीन तरह के पटाखे ही देखने को मिलते हैं। बाजार में ग्रीन क्रैकर्स की कीमत सामान्य से करीब 30-50 प्रतिशत तक ज्यादा है।

इस वजह से पटाखों की बिक्री में करीब 20 प्रतिशत की कमी आई है। ईको फ्रेंडली पटाखों की कीमत बहुत ज्यादा होने की वजह से लोग इन्हें कम ही खरीदना पसंद करते हैं।

बाजार से गायब हैं पटाखे, बिक रहे हैं सिर्फ ग्रीन पटाखे, जानें इनकी खासियत

ग्रीन पटाखे उन पटाखों को कहा जाता है, जिनके पास एक रासायनिक फॉर्मूलेशन है जो पानी के मॉलिक्यूल्स का उत्पादन करता है। ये उत्सर्जन के स्तर को काफी कम करता है और धूल को अवशोषित करता है। सामान्य पटाखों की तुलना में इन्हें जलाने से 40-50 प्रतिशत प्रदूषण कम होता है।
ग्रीन पटाखे तीन प्रकार के होते हैं। इनके नाम सेफ वॉटर एंड एयर स्प्रिंकलर्स (SWAS), सेफ थर्माइट क्रैकर (STAR) और सेफ मिनिमल एल्यूमिनियम (SAFAL) हैं। ग्रीन पटाखे सामान्य पटाखों से कम लागत में तैयार होते है।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे