कहीं आपको फेसबुक की लत तो नहीं, Facebook का ही ये नया फीचर खोलेगा राज

  1. Home
  2. Dehradun

कहीं आपको फेसबुक की लत तो नहीं, Facebook का ही ये नया फीचर खोलेगा राज

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) फेसबुक ने जून में एक फीचर के बारे में बताया था जिसके तहत यूजर्स मोबाइल ऐप पर बिताए गए टाइम को ट्रैक कर सकते हैं। अब फेसबुक ने इसकी शुरुआत कर दी है। इस फीचर के तहत यूजर्स फेसबुक ऐप पर बिताए गए टाइम को ट्रैक कर सकते हैं। फेसबुक डैशबोर्ड फीचर


कहीं आपको फेसबुक की लत तो नहीं, Facebook का ही ये नया फीचर खोलेगा राज

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) फेसबुक ने जून में एक फीचर के बारे में बताया था जिसके तहत यूजर्स मोबाइल ऐप पर बिताए गए टाइम को ट्रैक कर सकते हैं। अब फेसबुक ने इसकी शुरुआत कर दी है। इस फीचर के तहत यूजर्स फेसबुक ऐप पर बिताए गए टाइम को ट्रैक कर सकते हैं।

फेसबुक डैशबोर्ड फीचर में ग्राफ दिखेगा जिससे आप यह पता लगा सकेंगे कि आपने फेसबुक पर कितना समय बिताया है, इसके अलावा यहां पिछले हफ्ते से कंपेयर भी कर पाएंगे।

गौरतलब है कि iOS12 के साथ ऐपल ने भी iPhone यूजर्स के लिए ट्रैकिंग फीचर दिया है। इससे स्क्रीन टाइम पता चलता है साथ ही इसमें कई फीचर्स हैं। ऐपल ही नहीं, बल्कि एंड्रॉयड में भी गूगल ने इसी तरह के फीचर का ऐलान किया है।

कहीं आपको फेसबुक की लत तो नहीं, Facebook का ही ये नया फीचर खोलेगा राज

इस फीचर के पीछे कंपनियों का लॉजिक ये है कि यूजर्स को लत न लगे और वो अपने मोबाइल या सोशल मीडिया यूज का ट्रैक रख सकें।

फेसबुक का ये डैशबोर्ड फीचर एंड्रॉयड और आईफोन यूजर्स के लिए है। इसे यूज करने के लिए फेसबुक मोबाइल ऐप के राइट साइड में हैंबर्गर आइकॉन पर टैप करें यहां नीचे स्क्रॉल करके सेटिंग्स और प्राइवेसी ऑप्शन में जाएं, आपको यहां Your Time on Facebook दिखेगा।

यहां एक ग्राफ दिखेगा और आपको वीकली रिपोर्ट मिलेगी की आपने कितने मिनट फेसबुक यूज किए हैं। सबसे ऊपर एवरेज टाइम दिखेगा जितना आपने हर दिन फेसबुक यूज किया है। मेरे केस में ये 34 मिनट है आप खुद चेक करें और कॉमेन्ट्स में हमें बताएं।

गर्लफ्रेंड ने BOY FRIEND के टुकड़े-टुकड़े किए और बिरयानी बनाकर लोगों को खिला दी

Follow us on twitter – https://twitter.com/uttarakhandpost

Like our Facebook Page – https://www.facebook.com/Uttrakhandpost/

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे