WhatsApp पर आने वाला है ये नया फीचर, जानिए क्यों लोग बोले- छोड़ देंगे ऐप !

  1. Home
  2. Country

WhatsApp पर आने वाला है ये नया फीचर, जानिए क्यों लोग बोले- छोड़ देंगे ऐप !

नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) WhatsApp पर आने वाला एक नया अपडेट यूज़र्स को नाखुश करने के साथ-साथ परेशान भी कर सकता है। दरअसल WhatsApp पर हमारे स्टेटस जल्द कंपनी की कमाई का ज़रिया बनने वाले हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, वॉट्सऐप अपने यूज़र्स के स्टेटस में विज्ञापन दिखाएगा। WaBetaInfo ने इस अपडेट को लेकर ट्वीट कर


नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) WhatsApp पर आने वाला एक नया अपडेट यूज़र्स को नाखुश करने के साथ-साथ परेशान भी कर सकता है। दरअसल WhatsApp पर हमारे स्टेटस जल्द कंपनी की कमाई का ज़रिया बनने वाले हैं।

रिपोर्ट के मुताबिक, वॉट्सऐप अपने यूज़र्स के स्टेटस में विज्ञापन दिखाएगा। WaBetaInfo ने इस अपडेट को लेकर ट्वीट कर सवाल किया कि ‘वॉट्सऐप Status के बीच में जल्द विज्ञापन दिखाई देंगे, तो क्या Status Ads फीचर आने के बाद भी आप WhatsApp इस्तेमाल करेंगे ?

इस पर 60% लोगों ने कहा कि वो वॉट्सऐप यूज़ करते रहेंगे, जबकि 40% लोगों ने कहा कि वो वॉट्सऐप यूज करना छोड़ देंगे।

अगस्त की शुरुआत में आई वॉल स्ट्रीट जर्नल की रिपोर्ट के मुताबिक ऐप में विज्ञापन की शुरुआत अगले साल यानी 2019 से शुरू होगी।

गौरतलब है कि दुनियाभर में करीब डेढ़ अरब यूज़र्स वाली इस ऐप पर फिलहाल कोई विज्ञापन नहीं होता है। इसके अलावा भी कई और रिपोर्ट्स में जानकारी दी गई है कि अब जल्द समय आने वाला है जब WhatsApp विज्ञापन से पैसे कमाएगा।

Follow us on twitter – https://twitter.com/uttarakhandpost

Like our Facebook Page – https://www.facebook.com/Uttrakhandpost/

इनके पास है दुनिया की सबसे महंगी नंबर प्लेट, कीमत जानकर उड़ जाएंगे होश

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे