गैरसैंण में त्रिवेंद्र कैबिनेट की बैठक, इन 12 प्रस्तावों पर लगी मुहर

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Chamoli

गैरसैंण में त्रिवेंद्र कैबिनेट की बैठक, इन 12 प्रस्तावों पर लगी मुहर

गैरसैंण (चमोली) [उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो] गैरसैंण में गुरुवार से शुरू होने वाले शीतकालीन विधानसभा सत्र से पूर्व त्रिवेंद्र कैबिनेट की पहली बैठक संपन्न हुई। कैबिटन के बैठक में में बारह प्रस्ताव पास किए गए। कैबैनिट में नगर निगम एक्ट में संशोधन का प्रस्ताव भी शामिल था। इसे विधानसभा सत्र में सदन पटल पर रखा जाएगा।


गैरसैंण (चमोली) [उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो] गैरसैंण में गुरुवार से शुरू होने वाले शीतकालीन विधानसभा सत्र से पूर्व त्रिवेंद्र कैबिनेट की पहली बैठक संपन्न हुई। कैबिटन के बैठक में में बारह प्रस्ताव पास किए गए। कैबैनिट में नगर निगम एक्ट में संशोधन का प्रस्ताव भी शामिल था। इसे विधानसभा सत्र में सदन पटल पर रखा जाएगा। संशोधन के बाद अब न्यूनतम 35 और अधिकतम 70 वार्ड होंगे।

शाम पांच बजे से शुरू हुई बैठक में अनुपूरक बजट के साथ ही कई विधेयक और अन्य प्रस्तावों को हरी झंडी दी गई। बैठक में आबकारी एक्ट में संशोधन संबंधी प्रस्ताव भी पास किया, जिसमें शराब के लाइसेंसधारी व्यवसायियों के विरुद्ध जुर्माना बढ़ाने की बात कही गई है।

नीचे जानिए त्रिवेंद्र कैबिनेट के अहम फैसले –

  • केदारनाथ उत्थान चैरिटेबल ट्रस्ट का गठन किया जाएगा।
  • ग्राम पंचायतों को अब 2.5 प्रतिशत अधिक अनुदान।
  • समाज कल्याण में अधिकारी सेवा नियमावली में संशोधन।
  • नगर निगम एक्ट में संशोधन, विधानसभा में पेश करेंगे।
  • एमएसएमई में उद्योगों को भूमि खरीद से संबंधित बिल लाएंगे।
  • जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के रुद्रप्रयाग दो कार्य निम से कराएंगे।
  • आबकारी विधेयक को मंजूरी, बढ़ेगी जुमाने की राशि।
  • नगर पालिका शिवालिक नगर के सीमा विस्तार को मंजूरी।
  • स्मार्ट सिटी की एसपीवी को विधि और प्रशासनिक अधिकार स्वीकृति।

(उत्तराखंड पोस्ट के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं, आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे