जानिए रुद्रप्रयाग में कैसी है चुनाव की तैयारी, उठाए जा रहे हैं ये कदम

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Rudraprayag

जानिए रुद्रप्रयाग में कैसी है चुनाव की तैयारी, उठाए जा रहे हैं ये कदम

रुद्रप्रयाग (उत्तराखंड पोस्ट) जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने राज्य की मुख्य निर्वाचन अधिकारी सौजन्या के सम्मुख जनपद में लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2019 की तैयारियों का व्यौरा प्रस्तुत किया तथा स्पष्ट किया कि शांतिपूर्ण एवं निर्विघ्न निर्वाचन के लिए हर जरूरी कदम उठाये जायेंगे। जिला सभागार में जिला निर्वाचन अधिकारी ने लोकसभा सामान्य निर्वाचन की तैयारियों


जानिए रुद्रप्रयाग में कैसी है चुनाव की तैयारी, उठाए जा रहे हैं ये कदम

रुद्रप्रयाग (उत्तराखंड पोस्ट) जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने राज्य की मुख्य निर्वाचन अधिकारी सौजन्या के सम्मुख जनपद में लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2019 की तैयारियों का व्यौरा प्रस्तुत किया तथा स्पष्ट किया कि शांतिपूर्ण एवं निर्विघ्न निर्वाचन के लिए हर जरूरी कदम उठाये जायेंगे।

जिला सभागार में जिला निर्वाचन अधिकारी ने लोकसभा सामान्य निर्वाचन की तैयारियों की नोडल वार आख्या मुख्य निर्वाचन अधिकारी के सम्मुख प्रस्तुत की। अपने सम्बोधन में जिलाधिकारी ने कहा कि जिले में एक लाख छियासी हजार तीन सौ छियासी (1,86,386) मतदाता है। मतदाता जागरूकता के लिए टोल फ्री नम्बर 1950 के व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु 06 कार्मिकों की तैनाती के साथ ही आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराये गये है। टोल फ्री नम्बर पर 2165 कॉल प्राप्त की गयी है।

आख्या में बताया गया कि जिले में कुल 355 मतदेय स्थल बनाये गये है उन्होंने ईवीएम एवं वीवीपैट मशीनों की उपलब्धता से राज्य की मुख्य निर्वाचन अधिकारी को अवगत कराया। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि जिले में ईवीएम एवं वीवीपैट मशीन की जागरूकता एवं प्रयोगिकता हेतु विशेष कार्यक्रम चलाया गया। 698 गांवों में यह कार्यक्रम चला, उन्होंने मतदेय स्थलों में उपलब्ध संसाधनों पर भी विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत की।

जानिए रुद्रप्रयाग में कैसी है चुनाव की तैयारी, उठाए जा रहे हैं ये कदम

मुख्य निर्वाचन अधिकारी के सम्मुख प्रशिक्षण प्लान एवं सम्प्राप्ति की जानकारी, उपलब्ध कार्मिकों का विवरण प्रस्तुत करते हुए कहा कि ट्रांसपोर्टेशन प्लान की भी जानकारी दी व बताया कि 50 बड़े वाहन एवं 952 छोटे वाहन निर्वाचन कार्य हेतु तैयार रखे गये है।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने निर्विघ्न निर्वाचन में आने वाली चुनौतियों का ब्यौरा प्रस्तुत करते हुए मुख्य रूप से लैण्ड स्लाइड व दुर्गम क्षेत्रों की संचार कनक्टीविटी की समस्या बतायी तथा निस्तारण के लिए जनपद स्तर पर भी की गयी तैयारी से अवगत कराया।

मीडिया मानिटरिंग एवं मैनेजमेन्ट प्लान की जानकारी देते हुए अब तक प्रकाशित पैड न्यूज इसकी मानिटरिंग के माध्यम दैनिक मीडिया ब्रीफिंग पर विस्तृत रिपोर्ट मुख्य निर्वाचन अधिकारी के सम्मुख रखी। जिला निर्वाचन अधिकारी ने निर्वाचन हेतु तैनात एसएसटी एवं एफएलपी दलों की प्रगति कम्युनिकेशन प्लान, पोस्टल बैलेट, पुलिस अधिकारियों, जवानों की तैनाती एवं प्रशिक्षण की जानकारी से अवगत कराया।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी के सम्मुख स्वीप प्लान की विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए अद्यतन संचालित कार्यक्रमों का व्यौरा रखा। जिलाधिकारी ने कहा कि नोडल अधिकारियों, जोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेटों के स्तर से की जाने वाली कार्यवाही की निरन्तर समीक्षा की जा रही है।

आयोग के दिशा-निर्देशों का अक्षरशः पालन करने के लिए टीम वर्क से लोकसभा सामान्य निर्वाचन नियमित कार्य निस्तारित किया जा रहा है। इस मौके पर संयुक्त मजिस्ट्रेट गौरव कुमार, अपर जिलाधिकारी अरविन्द कुमार पाण्डे, पुलिस अधीक्षक अजय सिंह, एआरओ रूद्रप्रयाग, केदारनाथ सहित सभी नोडल सेक्टर एवं जोनल मजिस्ट्रेट मौजूद थे।

मारा youtube  चैनल Subscribe करें- http://www.youtube.com/c/UttarakhandPost 

हमें ट्विटर पर फॉलो करेंhttps://twitter.com/uttarakhandpost

हमारा फेसबुक पेज लाइक करें https://www.facebook.com/Uttrakhandpost/

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे