अटल आयुष्मान उत्तराखण्ड योजना के बारे में पूरी जानकारी, ऐसे कराएं रजिस्ट्रेशन

  1. Home
  2. Uttarakhand

अटल आयुष्मान उत्तराखण्ड योजना के बारे में पूरी जानकारी, ऐसे कराएं रजिस्ट्रेशन

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड में मंगलवार से अटल आयुष्मान उत्तराखण्ड योजना प्रारंभ हो जाएगी। इसका लाभ प्रदेश के करीब 23 लाख परिवारों को मिलेगा। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बताया किप्रधानमंत्री जी द्वारा “आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना” प्रारम्भ की गयी है जिसके अन्तर्गत हमारे प्रदेश के लगभग 5 लाख परिवारों को गम्भीर


देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड में मंगलवार से अटल आयुष्मान उत्तराखण्ड योजना प्रारंभ हो जाएगी। इसका लाभ प्रदेश के करीब 23 लाख परिवारों को मिलेगा।

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बताया किप्रधानमंत्री जी द्वारा “आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना”  प्रारम्भ की गयी है जिसके अन्तर्गत हमारे प्रदेश के लगभग 5 लाख परिवारों को गम्भीर बीमारी के ईलाज हेतु प्रतिवर्ष 5 लाख रूपये तक की निःशुल्क चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करायी जा रही है।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी की योजना को और आगे बढाते हुये प्रदेश सरकार द्वारा “अटल आयुष्मान उत्तराखण्ड योजना” प्रारम्भ करते हुये लगभग 18 लाख और परिवारों को भी प्रतिवर्ष 5 लाख रूपये की निःशुल्क चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी। इस प्रकार उत्तराखण्ड राज्य के समस्त 23 लाख परिवारों को सामान्य एवं गम्भीर बीमारी के ईलाज हेतु निःशुल्क चिकित्सा सुविधा प्राप्त हो सकेगी।

यह सुविधा राज्य के सरकारी चिकित्सालयों (जिसमें समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, जिला चिकित्सालय, संयुक्त चिकित्सालय एवं बेस चिकित्सालय सम्मिलित है) एवं सूचीब़द्ध निजी चिकित्सालयों में (रैफर करने के आधार पर) प्रदान की जायेगी। इमरजेन्सी में सूचीबद्ध निजी चिकित्सालयों में बिना रैफर किये भी उपचार कराया जा सकता है। यह योजना पूर्णतः कैशलैस एवं पेपरलैस है।

आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके इस योजना के लिए आपकी पात्रता जानने के साथ ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं- http://ayushmanuttarakhand.org/index.php 

 

Follow us on twitter – https://twitter.com/uttarakhandpost

Like our Facebook Page – https://www.facebook.com/Uttrakhandpost/

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे