जासूसी केस | पत्नी का फेसबुक अकाउंट बंद, निशांत ऐसे बना ISI का आसान शिकार !

  1. Home
  2. Country

जासूसी केस | पत्नी का फेसबुक अकाउंट बंद, निशांत ऐसे बना ISI का आसान शिकार !

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) जासूसी के आरोप में गिरफ्तार रुड़की के रहने वाले ब्रह्मोस इंजीनियर निशांत अग्रवाल के फेसबुक अकाउंट पर लोगों ने हमला बोल दिया। ट्रोल्स गद्दार जैसे कमेंट करने लगे हैं। यहीं नहीं ट्रोल्स के निशाने पर निशांत की पत्नी भी आ गईं, जिसके बाद उसकी पत्नी ने अपना फेसबुक अकाउंट बंद कर दिया


देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) जासूसी के आरोप में गिरफ्तार रुड़की के रहने वाले ब्रह्मोस इंजीनियर निशांत अग्रवाल के फेसबुक अकाउंट पर लोगों ने हमला बोल दिया।

ट्रोल्स गद्दार जैसे कमेंट करने लगे हैं। यहीं नहीं ट्रोल्स के निशाने पर निशांत की पत्नी भी आ गईं, जिसके बाद उसकी पत्नी ने अपना फेसबुक अकाउंट बंद कर दिया है। वहीं निशांत को कुछ संदिग्ध अकाउंट से समर्थन भी मिल रहा है। पाकिस्तान के समर्थन वाले कुछ फेक अकाउंट से निशांत को इनोसेंट बताने की मुहिम भी हो रही है।

उत्तर प्रदेश पुलिस का कहना है कि जासूसी के आरोप में गिरफ्तार ब्रह्मोस इंजीनियर निशांत अग्रवाल फेसबुक पर नेहा शर्मा और पूजा रंजन नाम से चल रहे दो फर्जी अकाउंट के जरिए पाकिस्तान के संदिग्ध खुफिया सदस्यों से संपर्क में था। अधिकारियों ने यह भी दावा किया है कि अग्रवाल बहुत संवेदनशील काम में लगे होने के बावजूद काफी लापरवाह था।

फेसबुक पर वह महंगी बाइक आदि के साथ पोस्ट करते रहता था। फेसबुक पर उसने डिफेंस कार्यक्रम से जुड़ी कई फोटोज लगाई हुई थी। जांच अधिकारियों का मानना है कि इसके चलते वह पाकिस्तानी जासूसी एजेंसी का आसान शिकार बन गया।

जासूसी केस | रुड़की के इंजीनियर के पिता ने कही बड़ी बात, बोले- सिस्टम साबित करे तो मान लूंगा….

आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश एटीएस (ATS) ने सोमवार को महाराष्ट्र के नागपुर से एक DRDO कर्मचारी निशांत अग्रवाल को गिरफ्तार किया था। निशांत पर सुरक्षा से जुड़ी जानकारियों को पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI को देने का आरोप है।

निशांत अग्रवाल पर आरोप है कि उन्होंने ‘ब्रह्मोस’ मिसाइल से जुड़ी टेक्निकल जानकारी अमेरिकी और पाकिस्तानी एजेंसी के साथ साझा की है।

आपको बता दें कि मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पाक खुफिया एजेंसी द्वारा निशांत के लिए संचालित दोनों फर्जी फेसबुक अकाउंट्स में से नेहा ने खुद को लंदन बेस्ड बताया था जबकि पूजा ने कहा था कि वह अमेरिका के शिकागो में रहती है। हालांकि सच्चाई यह थी कि दोनों ही फर्जी नामों से अकाउंट इस्लामाबाद से संचालित किए जा रहे थे।

दो पाकिस्तानी महिलाओं के संपर्क में था रुड़की का निशांत, ATS भी हैरान

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे