खुला राज | कैसे गायब हुआ चलते ट्रक से पतंजलि का 16 लाख का माल ?

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Uttarkashi

खुला राज | कैसे गायब हुआ चलते ट्रक से पतंजलि का 16 लाख का माल ?

बाबा रामदेव के पतंजलि के 16 लाख के उत्पादों से भरे ट्रक का माल गायब होने का राज खुल गया है। पुलिस के मुताबिक बीती 31 अगस्त को एक ट्रक सत्या इंटर प्राइजेज कनखल, हरिद्वार से पतंजलि का 16 लाख का सामान लेकर उत्तरकाशी के लिए चला था। लेकिन रास्ते में वह ट्रक खाई गिर


खुला राज | कैसे गायब हुआ चलते ट्रक से पतंजलि का 16 लाख का माल ?बाबा रामदेव के पतंजलि के 16 लाख के उत्पादों से भरे ट्रक का माल गायब होने का राज खुल गया है।

पुलिस के मुताबिक बीती 31 अगस्त को एक ट्रक सत्या इंटर प्राइजेज कनखल, हरिद्वार से पतंजलि का 16 लाख का सामान लेकर उत्तरकाशी के लिए चला था। लेकिन रास्ते में वह ट्रक खाई गिर गया। ट्रक के अंदर देखा तो सामान गायब था।

पुलिस ने रेस्क्यू चलाया, लेकिन न तो ट्रक में भरे सामान का कुछ पता चला और न ही ट्रक के चालक का पता चला। इस मामले में सत्या इंटरप्राइजेज के डीलर टेकराम ने धरासू पुलिस को प्रार्थना पत्र दिया कि ट्रक के साथ नदी में गिरे चालक की तलाश की जाए। ट्रक में कुछ भी सामान न मिलने पर पुलिस ने घटना संदिग्ध माना तथा चालक की तलाश हरिद्वार में शुरू की। इसमें पुलिस की टीम ने चालक जॉनी विश्वकर्मा व मोहन सिंह पुत्र थम्मन सिंह निवासी अलीपुर, थाना नहटौर बिजनौर को टिहरी विस्थापित कॉलोनी रानीपुर हरिद्वार से गिरफ्तार किया।

पुलिस ने इन दोनों आरोपियों से 50 हजार रुपये की नगदी भी बरामद की, जो आरोपियों ने पतंजलि के माल को बेचकर प्राप्त किए थे। कुछ सामान को आरोपियों ने हरिद्वार में एक घर में छिपाकर रखा है। पतंजलि के उत्पादों में आटा, तेल, मसाले, औषधियां एवं कॉस्मेटिक का सामान था। तीसरा आरोपी नरेश निवासी अलीपुर, थाना नहटौर बिजनौर अभी फरार चल रहा है।

पुलिस ने बताया कि इस घटना को अंजाम देने की योजना घटना के 15 दिन पहले ही बन गई थी। जब नरेश व मोहन ने एक योजना के तहत जॉनी को चालक के रूप में सत्य इंटरप्राइजेज में रखवाया था।

गौरतलब है कि सत्य इंटरप्राइजेज के ट्रक चालक का काम करने वाले बिजनौर निवासी नरेश व मोहन ने जॉनी विश्वकर्मा को चालक के रूप में 15 अगस्त को रखवाया था।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे