आर्मी ऑफिसर बनने का मौका, जानिए कब और कैसे करें आवेदन ?

  1. Home
  2. Dehradun

आर्मी ऑफिसर बनने का मौका, जानिए कब और कैसे करें आवेदन ?

देहरादून [उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो] संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने कंबाइंड डिफेंस सर्विसेज एग्जामिनेशन (सीडीएस-1) की अधिसूचना जारी कर दी है। आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन पूरी करनी होगी। आवेदन करने के लिए आवेदक को वेबसाइट www.upsconline.nic.in पर जाना होगा। उम्मीदवार चार दिसंबर की शाम छह बजे तक आवेदन कर सकते हैं। इस परीक्षा के माध्यम


देहरादून [उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो] संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने कंबाइंड डिफेंस सर्विसेज एग्जामिनेशन (सीडीएस-1) की अधिसूचना जारी कर दी है। आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन पूरी करनी होगी। आवेदन करने के लिए आवेदक को वेबसाइट www.upsconline.nic.in पर जाना होगा।

उम्मीदवार चार दिसंबर की शाम छह बजे तक आवेदन कर सकते हैं। इस परीक्षा के माध्यम से 414 पद भरे जाएंगे। जिन पदों पर भर्ती होनी है इनमें इंडियन मिलिट्री ऐकेडमी में 100, इंडियन नेवल ऐकेडमी में 45 और एयर फोर्स ऐकेडमी में 32 पद हैं। वहीं, महिलाओं के लिए भी रिक्तियां निकाली गई हैं।

ऑफिसर्स ट्रेनिंग ऐकेडमी, चेन्नई में 12 एसएससी महिला (नॉन टेक्निकल) पदों पर भर्ती होनी है। ऑफिसर्स ट्रेनिंग ऐकेडमी में पुरुष आवेदकों के लिए 225 पद हैं।

(उत्तराखंड पोस्ट के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं, आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे