चारधाम यात्रा | घर बैठे कराएं पंजीकरण, ये है आसान तरीका

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Chamoli

चारधाम यात्रा | घर बैठे कराएं पंजीकरण, ये है आसान तरीका

ऋषिकेश (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) 18 अप्रेल से उत्तराखंड की चारधाम यात्रा की शुरुआत हो जाएगी। 18 अप्रैल को सबसे पहले गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोले जाएंगे। उत्तराखंड में चारों धाम की यात्रा के लिए श्रद्धालुओं के लिए फोटोमैट्रिक पंजीकरण करवाना आवश्यक होता है। इस बार पर्यटन विभाग ने 9 स्थानों पर


चारधाम यात्रा | घर बैठे कराएं पंजीकरण, ये है आसान तरीका

ऋषिकेश (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) 18 अप्रेल से उत्तराखंड की चारधाम यात्रा की शुरुआत हो जाएगी। 18 अप्रैल को सबसे पहले गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोले जाएंगे।

उत्तराखंड में चारों धाम की यात्रा के लिए श्रद्धालुओं के लिए फोटोमैट्रिक पंजीकरण करवाना आवश्यक होता है। इस बार पर्यटन विभाग ने 9 स्थानों पर 40 से ज्यादा काउन्टर तीर्थयात्रियों के फोटोमैट्रिक पंजीकरण के लिए स्थापित किए गये हैं।

तीर्थयात्री रेलवे स्टेशन हरिद्वार, राई होटल हरिद्वार, रोडवेज बस स्टेंड ऋषिकेश, हेमकुंड गुरुद्वारा ऋषिकेश, सोनप्रयाग, पांडुकेश्वर, गोविंद घाट एवं उत्तरकाशी के हीना और दोबाटा में खुले फोटोमैट्रिक पंजीकरण केन्द्र में अपना पंजीकरण करवा सकते हैं।

चारधाम यात्रा | घर बैठे कराएं पंजीकरण, ये है आसान तरीका

पंजीकरण करवाने से तीर्थयात्रीयों को यात्रा से संबंधित जरुरी जानकारी, सूचना उनके मोबाइल पर मैसेज के जरिए दी जाती हैं। इसमें यात्रा मार्ग में मौसम की जानकारी, आपदा, परेशानी के समय पंजीकृत यात्री की लोकेशन प्रशासन को तुरन्त चल जाता है, जिससे श्रद्धालुओं को मुश्किल वक्त में कई परेशानी से बचना आसान हो जाता है।

ऐसे में अगर आप भी चारधाम कर रहे हैं, तो ये पंजीकरण जरुर करवा लें, वर्ना बिना पंजीकरण के तीर्थयात्रा पर जाने वाले श्रद्धालु को प्रशासन रास्ते में कहीं भी रोक सकता हैं।

घर बैठे-बैठे भी उत्तराखण्ड़ पर्यटन विभाग की वेबसाईट http://www.onlinechardhamyatra.com पर अपना आनलाईन पंजीकरण करवा सकते हैं।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे