अपने Jio फोन में ऐसे चलाएं WhatsApp, वायरल हुआ ये आसान तरीका

  1. Home
  2. Country

अपने Jio फोन में ऐसे चलाएं WhatsApp, वायरल हुआ ये आसान तरीका

देहरादून [उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो] पिछले दिनों रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने अपना सस्ता 4G फीचर फोन लॉन्च किया था। लाखों लोगों ने रिलायंस के इस सस्ते फोन को प्री-बुकिंग के दौरान ही बुक करा लिया था, अब उन्हें इसकी डिलीवरी मिलनी शुरू हो गई है। पिछले दिनों इसके फीचर्स को लेकर तमाम खबरें चली थी,


देहरादून [उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो] पिछले दिनों रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने अपना सस्ता 4G फीचर फोन लॉन्च किया था। लाखों लोगों ने रिलायंस के इस सस्ते फोन को प्री-बुकिंग के दौरान ही बुक करा लिया था, अब उन्हें इसकी डिलीवरी मिलनी शुरू हो गई है। पिछले दिनों इसके फीचर्स को लेकर तमाम खबरें चली थी, उस समय खबर थी कि रिलायंस जियो (Reliance Jio) के इस 4G फीचर फोन में व्हाट्सएप (WhatsApp) नहीं चलेगा।

दरअसल रिलायंस जियो के इस 4G फीचर फोन में WhatsApp का ऑफिशियल एप नहीं है। लेकिन YouTube पर वायरल हो रही एक ट्रिक में कुछ यूजर्स इसमें व्हाट्सएप (WhatsApp) चलाने का तरीका बता रहे हैं। फोन की डिलीवरी होने से पहले कुछ यूजर इस बात से परेशान थे कि इसमें मैसेजिंग एप व्हाट्सएप नहीं चलेगा। लेकिन यदि आपके पास भी यह फोन है तो अब आपके लिए इस खबर को पढ़कर काम आसान हो सकता है।

YouTube पर बताया ये प्रोसेस | यू-ट्यूब (YouTube) पर कई यूजर्स ने जियो फोन पर व्हाट्सएप चलाने की ट्रिक बताई है। इस ट्रिक से जियो फोन पर व्हाट्सएप ओपन होता है। हालांकि फोन में WhatsApp नहीं है। इसलिए उसे ब्राउजर की मदद से ओपन करना होता है। हम आपको बता रहें हैं कुछ सिंपल स्टेप, जिनकी मदद से आप भी जियो फोन में WhatsApp यूज कर सकते हैं।

सबसे पहले अपने जियो फोन के ब्राउजर में web.whatsapp.com ओपन करें। यहां आपको एक क्यूआर (QR) कोड दिखाई देगा। इस क्यूआर (QR) कोड को 3 नंबर के बटन के साथ जूम कर लें। अब आप जिस फोन में पहले से व्हाट्सएप चला रहे हैं, उससे व्हाट्सएप वेब में जाकर QR कोड को स्कैन कर लें। इस तरह आपके जियो फोन में व्हाट्सएप ओपन हो जाएगा।

(उत्तराखंड पोस्ट के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं, आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे