‘आंचल’ दूध खरीदते हैं तो जरुर पढ़ें ये ख़बर, कुछ खास है वजह

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Champawat

‘आंचल’ दूध खरीदते हैं तो जरुर पढ़ें ये ख़बर, कुछ खास है वजह

देहारादून (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) अगर आप आंचल का दूध खरीदते हैं तो ये खबर आपके काम की है, दरअसल आंचल ने अपने दूध के पैकेट का दाम एक रुपया कम कर दिया है, आंचल ने ये फैसला निजि कंपनियों के दूध की बिक्री से उसे हो रहे नुकसान को देखते हुए की है। आंचल ने


देहारादून (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) अगर आप आंचल का दूध खरीदते हैं तो ये खबर आपके काम की है, दरअसल आंचल ने अपने दूध के पैकेट का दाम एक रुपया कम कर दिया है, आंचल ने ये फैसला निजि कंपनियों के दूध की बिक्री से उसे हो रहे नुकसान को देखते हुए की है।

आंचल ने दूध के एक पैकेट के दाम जरुर कम कर दिए हैं लेकिन इस ओर आपका ध्यान नहीं गया होगा कि आंचल ने दूध के वजन को भी कम कर दिया है। मतलब पहले जो दूध का 500 एमएल का पैकेट आपको 21 रुपए में मिलता था, वह पैकेट अब 450 एमएल का कर दिया है और इसका दाम पहले के 21 रुपए के मुकाबले 20 रुपए कर दिया है।

पुराने दर पर 450 एमएल दूध की कीमत 18.90 रुपये थी। इस हिसाब से देखा जाए तो आंचल ने इस दूध के पैकेट के दाम में करीब एक रुपये का इजाफा किया है।

काम की बात- अपने फोन में Save कर लें ये नंबर, एक कॉल पर मिलेगी हर मदद

(उत्तराखंडपोस्ट के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैंआप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

जब सड़क पर आ गया पूरा पहाड़, देखिए सांसे थाम देने वाला LIVE वीडियो

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे