जानिए BJP में कहां -कहां सुलग रही है बगावत की चिंगारी ?

  1. Home
  2. Dehradun

जानिए BJP में कहां -कहां सुलग रही है बगावत की चिंगारी ?

भाजपा की पहली सूची जारी होने के बाद जिस तरह से भाजपा ने पांच साल से मेहनत कर रहे अपने पुराने नेताओं पर बागियों को तरजीह दी है, उससे भाजपा में बड़ी बगावत का अंदेशा गहराने लगा है। नरेंद्रनगर सीट से भाजपा के ओमगोपाल रावत ने तो बगावत का झंडा बुलंद तक कर दिया है।


जानिए BJP में कहां -कहां सुलग रही है बगावत की चिंगारी ?

भाजपा की पहली सूची जारी होने के बाद जिस तरह से भाजपा ने पांच साल से मेहनत कर रहे अपने पुराने नेताओं पर बागियों को तरजीह दी है, उससे भाजपा में बड़ी बगावत का अंदेशा गहराने लगा है।

नरेंद्रनगर सीट से भाजपा के ओमगोपाल रावत ने तो बगावत का झंडा बुलंद तक कर दिया है। वहीं बागियों को दिए गए टिकट वाली कई और सीटों पर बगावत की चिंगारी सुलगनी शुरु हो गई है। बगावत की ये चिंगारी सिर्फ बागियों वाली सीटों से ही नहीं बल्कि दूसरी विधानसभाओं से भी हैं।

जानिए BJP में कहां -कहां सुलग रही है बगावत की चिंगारी ?

पहले बागियों वाली सीट की अगर बात करें तो नरेंद्रनगर के बाद रुड़की से भाजपा के टिकट के दावेदार सुरेश जैन यहां से प्रदीप बत्रा को टिकट दिए जाने से नाराजा हैं और पार्टी से बगावत कर सकते हैं। इसी तरह कोटद्वार सीट से चुनाव लड़ने की तैयारी में जुटे शैलेन्द्र रावत भी यहां से हरक सिंह रावत को टिकट दिए जाने से खफा बताए जा रहे हैं और इनके भी निर्दलीय चुनाव लड़ने के आसार हैं।

जानिए BJP में कहां -कहां सुलग रही है बगावत की चिंगारी ?

साथ ही देवप्रयाग से भाजपा से टिकट की दावेदारी कर रहे दिवाकर भट्ट भी भाजपा से बगावत कर सकते हैं तो गंगोत्री सीट से टिकट ना मिलने से नाराज सूरतराम नौटियाल भी बगावत कर निर्दलीय चुनाव मैदान में ताल ठोक सकते हैं। गंगोत्री से भाजपा ने गोपाल सिंह रावत को प्रत्याशी घोषित किया है।

ऐसी ही कुछ खबर घनसाली विधानसभा से भी आ रही है, यहां पर भी भाजपा के टिकट के दावेदार धनीलाल भाजपा से बगावत कर सकते हैं। घनसाली से भाजपा ने शक्तिलाल शाह को अपना उम्मीदवार घोषित किया है।

इसके अलावा कई और सीटें हैं जहां पर पांच साल से चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे नेता टिकट ना मिलने पर पार्टी से बगावत कर निर्दलीय या फिर कांग्रेस का हाथ थामकर भाजपा को चुनौती दे सकते हैं।

बहरहाल भाजपा की पहली सूची के बाद भाजपा को बगावत से निपटने में उन सीटों पर सबसे ज्यादा परेशानी आएगी, जहां पर भाजपा ने कांग्रेस से बगावत कर भाजपा में शामिल हुए नेताओँ को टिकट दिया है। इसके साथ ही अन्य सीटों पर दावेदारों की नाराजगी का मसला तो है है। लेकिन भाजपा के सामन सबसे बड़ी मुसीबत उन 6 सीटों को लेकर है जिनके लिए उम्मीदवारों की घोषणा अभी नहीं की गई है, जाहिर है इन सीटों पर पेंच फंसा हुआ है, ऐसे में इन सीटों पर उम्मीदवार घोषित होने के बाद यहां पर भी भाजपा में बगावत के प्रबल आसार हैं।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे