सवाल खंडूरी की नाक का है, क्या यमकेश्वर से चुनाव जीत पाएगी बेटी ?

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Pauri-Garhwal

सवाल खंडूरी की नाक का है, क्या यमकेश्वर से चुनाव जीत पाएगी बेटी ?

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में इस बार पौड़ी जिले के यमकेश्वर विधानसभा सीट के नतीजे का सबको बेसब्री से इंतजार है। यमकेश्वर विधानसभा में भाजपा और कांग्रेस दोनों ने नए चेहरों पर दांव खेला है, ऐसे में चुनावी नतीजे किसके पक्ष मे रहेंगे ये देखना रोचक होगा। अब ख़बरें एक क्लिक पर इस लिंक पर क्लिक


उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में इस बार पौड़ी जिले के यमकेश्वर विधानसभा सीट के नतीजे का सबको बेसब्री से इंतजार है। यमकेश्वर विधानसभा में भाजपा और कांग्रेस दोनों ने नए चेहरों पर दांव खेला है, ऐसे में चुनावी नतीजे किसके पक्ष मे रहेंगे ये देखना रोचक होगा। अब ख़बरें एक क्लिक पर इस लिंक पर क्लिक कर Download करें Mobile App –https://play.google.com/store/apps/details?id=app.uttarakhandpost

इस सीट पर भाजपा से पूर्व मुख्यमंत्री और पौड़ी से मौजूदा भाजपा सांसद बीसी खंडूरी की बेटी ऋतु खंडूरी मैदान में हैं तो कांग्रेस के टिकट पर भाजपा के बागी शैलेन्द्र रावत ताल ठोक रहे हैं। शैलेन्द्र कोटद्वार से भाजपा के टिकट के मजबूत दावेदार थे लेकिन यहां से भाजपा ने कांग्रेस के बागी हरक सिंह रावत को टिकट दे दिया, जिसे नाराज होकर शैलेन्द्र रावत बागी हो गए।

वहीं भाजपा ने पूर्व मुख्यमंत्री बीसी खंडूरी की बेटी ऋतु खंडूरी के लिए अपनी मौजूदा विधायक विजया बड्थ्वाल का टिकट काट दिया। शुरुआत में तो विजया ने पार्टी से बगावत कर निर्दलीय ताल ठोकने का ऐलान कर दिया लेकिन आखिरकार नाम वापसी के आखिरी दिन भाजपा विजया बड्थ्वाल को मनाने में सफल रहे और विजया ने ऋतु खंडूरी के समर्थन का ऐलान कर भाजपा को बड़ी राहत दी। इस सीट पर सीधे तौर पर बीसी खंडूरी की प्रतिष्ठा भी दांव पर लगी है।

कांग्रेस ने कोटद्वार से भाजपा के बागी शैलेन्द्र रावत को अपना उम्मीदवार बनाया तो इस सीट से कांग्रेस के टिकट की दावेदार रेणु बिष्ट खाफा हो गई और कांग्रेस से बगावत कर निर्दलीय चुनाव मैदान में कूद गई हैं।

राज्य गठन के बाद राज्य में गुए तीन विधानसभा चुनाव में यमकेश्वर विधानसभा पर भाजपा की विजया बड्थवाल ने जीत की हैट्रिक कायम की है।  नीचे देखिए 2002, 2007 औऱ 2012 विधानसभा चुनाव के नतीजे –

सवाल खंडूरी की नाक का है, क्या यमकेश्वर से चुनाव जीत पाएगी बेटी ?

सवाल खंडूरी की नाक का है, क्या यमकेश्वर से चुनाव जीत पाएगी बेटी ?

सवाल खंडूरी की नाक का है, क्या यमकेश्वर से चुनाव जीत पाएगी बेटी ?

आंकड़ों के खेल में भले ही बीजेपी इस सीट पर मजबूत नजर आ रही हो लेकिन इस बात को हीं भूलना चाहिए कि इस बार इस सीट पर हैट्रिक बनाने वाली विजया बड्थवाल की जगह जनता के सामने एक नया चेहरा है, ऐसे में देखना ये होगा कि जनता विजया की जगह खंडूरी की सियासत की विरासत को आगे बढ़ाने के लिए मैदान में उतारी गई ऋतु खंडूरी को स्वीकार करती है या नहीं।

जानिए क्या है वोट प्रतिशत बढ़ने के मायने, किसकी बनेगी सरकार ?

जानिए चौबट्टाखाल में क्या होगा, चुनाव जीत पाएंगे सतपाल महाराज ?

 

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे