जानिए अब तक कितने लोगों ने डाक मतपत्र से दिया वोट ?

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Champawat

जानिए अब तक कितने लोगों ने डाक मतपत्र से दिया वोट ?

उत्तराखण्ड विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2017 में कुल 95801 (उत्तरकाशी-2470, चमोली-11661, रूद्रप्रयाग-5430, टिहरी गढ़वाल-5561, देहरादून-9859, हरिद्वार-2373, पौड़ी गढ़वाल-20158, पिथौरागढ़-13140, बागेश्वर-5729, अल्मोड़ा-5322, चम्पावत-3224, नैनीताल-6324, उधमसिंहनगर-4550) सर्विस मतदाताओं को डाक मतपत्र जारी किये गए थे, जिनमें से 6654 (उत्तरकाशी-303, चमोली-1324, रूद्रप्रयाग-1173, टिहरी गढ़वाल-350, देहरादून-474, हरिद्वार-55, पौड़ी गढ़वाल-2821, पिथौरागढ़-82, बागेश्वर-22, अल्मोड़ा-12, चम्पावत-4, नैनीताल-20, उधमसिंहनगर-14) सर्विस मतदाताओं से 25 फरवरी, 2017


जानिए अब तक कितने लोगों ने डाक मतपत्र से दिया वोट ?

उत्तराखण्ड विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2017 में कुल 95801 (उत्तरकाशी-2470, चमोली-11661, रूद्रप्रयाग-5430, टिहरी गढ़वाल-5561, देहरादून-9859, हरिद्वार-2373, पौड़ी गढ़वाल-20158, पिथौरागढ़-13140, बागेश्वर-5729, अल्मोड़ा-5322, चम्पावत-3224, नैनीताल-6324, उधमसिंहनगर-4550) सर्विस मतदाताओं को डाक मतपत्र जारी किये गए थे, जिनमें से 6654 (उत्तरकाशी-303, चमोली-1324, रूद्रप्रयाग-1173, टिहरी गढ़वाल-350, देहरादून-474, हरिद्वार-55, पौड़ी गढ़वाल-2821, पिथौरागढ़-82, बागेश्वर-22, अल्मोड़ा-12, चम्पावत-4, नैनीताल-20, उधमसिंहनगर-14) सर्विस मतदाताओं से 25 फरवरी, 2017 तक डाक मतपत्र वापस प्राप्त हो गए हैं। अब ख़बरें एक क्लिक पर इस लिंक पर क्लिक कर Download करें Mobile App –https://play.google.com/store/apps/details?id=app.uttarakhandpost

इसके अतिरिक्त निर्वाचन ड्यूटी में तैनात 47315 कार्मिकों (उत्तरकाशी-3387, चमोली-2488, रूद्रप्रयाग-2072, टिहरी गढ़वाल-3352, देहरादून-6632, हरिद्वार-5074, पौड़ी गढ़वाल-3587, पिथौरागढ़-3377, बागेश्वर-2225, अल्मोड़ा-3213, चम्पावत-1494, नैनीताल-4268, उधमसिंहनगर-6146) को डाक मतपत्र जारी किये गए थे, जिनमें से अब तक कुल 32731 (उत्तरकाशी-2840, चमोली-1954, रूद्रप्रयाग-1907, टिहरी गढ़वाल-2562, देहरादून-4790, हरिद्वार-2398, पौड़ी गढ़वाल-2512, पिथौरागढ़-3098, बागेश्वर-2026, अल्मोड़ा-2090, चम्पावत-958, नैनीताल-2074, उधमसिंहनगर-3522) डाक मतपत्र वापस प्राप्त हो चुके हैं।

जानिए अब तक कितने लोगों ने डाक मतपत्र से दिया वोट ?

निर्वाचन आयोग द्वारा सर्विस मतदाताओ हेतु शुरू किये गए इलैक्ट्रोनिकली ट्रांसमिटेड पोस्टल बैलेट सिस्टम के माध्यम से भी कुल 337 (हरिद्वार-260 एवं उधमसिंहनगर-77) डाक मतपत्र जारी किये गए थे, जिनमें से अब तक कुल 8 (हरिद्वार-7 एवं उधमसिंहनगर-1) डाक मतपत्र प्राप्त हुए हैं।

इस प्रकार सर्विस मतदाताओं एवं निर्वाचन ड्यूटी में लगे कार्मिकों से 25 फरवरी, 2017 तक कुल 39393 (उत्तरकाशी-3143, चमोली-3278, रूद्रप्रयाग-3080, टिहरी गढ़वाल-2912, देहरादून-5264, हरिद्वार-2460, पौड़ी गढ़वाल-5333, पिथौरागढ़-3180, बागेश्वर-2048, अल्मोड़ा-2102, चम्पावत-962, नैनीताल-2094, उधमसिंहनगर-3537) मतपत्र प्राप्त हो चुके हैं।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे