सामने आई उत्तरकाशी में हुए खौफनाक हादसे की वजह, 13 लोगों की हुई मौत

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Uttarkashi

सामने आई उत्तरकाशी में हुए खौफनाक हादसे की वजह, 13 लोगों की हुई मौत

उत्तरकाशी (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) उत्तरकाशी जिले में गंगोत्री हाईवे पर हुए भीषण हादसे में 13 लोग असमय मौत के गाल में समा गए जबकि दो लोग जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं। हादसा इतना भयानक था कि जिस टेंपो ट्रेवलर में सभी लोग सवार थे उसके परखच्चे उड़ गए। जानकारी के अनुसार वाहन में


उत्तरकाशी (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) उत्तरकाशी जिले में गंगोत्री हाईवे पर हुए भीषण हादसे में 13 लोग असमय मौत के गाल में समा गए जबकि दो लोग जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं। हादसा इतना भयानक था कि जिस टेंपो ट्रेवलर में सभी लोग सवार थे उसके परखच्चे उड़ गए।

जानकारी के अनुसार वाहन में सवार सभी लोग उत्तरकाशी जिले के असी गंगा घाटी के भंकोली गांव के ग्रामीण थे, जो कि गांव के आराध्य देवता के साथ गंगोत्री धाम से गंगा स्नान कर लौट रहे थे। लौटते वक्त गंगोत्री हाईवे पर इनका टैंपों ट्रैवलर वाहन करीब पचास मीटर गहरी खाई में जा गिरा।

बताया जा रहा है कि इस धार्मिक यात्रा के में हादसे का शिकार टैंपो ट्रैवलर समेत 16 अन्य वाहन भी थे, दोपहर करीब सवा दो बजे संगलाई और भुक्की के बीच पहाड़ी से अचानक भारी भूस्खलन हुआ और टैंपो ट्रैवलर भूस्खलन की चपेट में आकर करीब 100 मीटर गहरी खाई में जा गिरा। हादसे में इसमें सवार 13 लोगों की मौत हो गई जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए। घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया है।

हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस एवं एसडीआरएफ की टीम रेस्क्यू अभियान में जुट गई। शवों को खाई से निकालकर सड़क तक पहुंचाने में इस टीम को खासी मशक्कत करनी पड़ी।  

बारिश, बाढ़ और भूस्खलन का कहर, उत्तराखंड में हुई 37 लोगों की मौत

(उत्तराखंडपोस्ट के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैंआप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

उत्तराखंड में अगले 24 घंटे अहम, इन 8 जिलों में तबाही मचा सकती है बारिश

मसूरी के कैंपटी फॉल में आया सैलाब, मुश्किल से बची पर्यटकों की जान

 

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे