सिर्फ इन लोगों को पहले से थी नोटबंदी के फैसले की जानकारी

  1. Home
  2. Country

सिर्फ इन लोगों को पहले से थी नोटबंदी के फैसले की जानकारी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आठ नवंबर को नोटबंदी का फैसला लिया था, इसकी जानकारी पीएम मोदी के एक भरोसेमंद अधिकारी समेत छह लोगों की एक टीम को थी। नोटबंदी के फैसले की घोषणा से पहले ये छह सदस्य टीम पीएम आवास पर दो कमरों में दिन रात काम कर रही थी। पीएम मोदी के इस फैसले


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आठ नवंबर को नोटबंदी का फैसला लिया था, इसकी जानकारी पीएम मोदी के एक भरोसेमंद अधिकारी समेत छह लोगों की एक टीम को थी। नोटबंदी के फैसले की घोषणा से पहले ये छह सदस्य टीम पीएम आवास पर दो कमरों में दिन रात काम कर रही थी।

पीएम मोदी के इस फैसले के बारे में जिस अधिकारी को जानकारी थी वह हंसमुख अधिया है। अधिया के अलावा उनके पांच साथियों को इस फैसले के बारे में जानकारी थी। इस टीम से वादा लिया गया था कि वह इस फैसले को गोपनीय रखेंगे।

आठ नवंबर को नोटबंदी की घोषणा से पहले पीएम मोदी ने जो कैबिनेट बैठक बुलाई थी उसमें उन्होंने कहा था कि मैं हर तरह से अध्ययन कर लिया है और अगर कुछ गलत होता है तो इसकी जिम्मेदार मेरी होगी।

पीएम मोदी खुद निजी तौर पर नोटबंदी को लागू करने की निगरानी कर रहे थे। इसके अलावा वित्त मंत्रालय के शीर्ष अधिकारी हंसमुख अधिया के नेतृत्व में एक टीम पूरे मामले में नजर बनाए हुए थी। 58 वर्षीय अधिया 2003-06 में नरेंद्र मोदी के गुजरात के मुख्यमंत्री के कार्याकाल के दौरान प्रधान सचिव थे। अधिया को 2015 में राजस्व सचिव बनाया गया था। वैसे उनकी रिपोर्टिंग वित्तमंत्री अरुण जेटली को थी लेकिन वह सीधा पीएम मोदी से संपर्क में रहते थे। इतना ही नहीं जब दोनों मिलते थे तो गुजराती में ही बात करते थे।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे