जानिए 2300 करोड़ के पुराने नोटों का क्या करेगा RBI ?

  1. Home
  2. Special

जानिए 2300 करोड़ के पुराने नोटों का क्या करेगा RBI ?

नोटबंदी के बाद मूल्य के हिसाब से देश की करीब 86 फीसदी मुद्रा चलन से बाहर हो गई है। यानी 500 और 1000 के करीब 2300 करोड़ पुराने नोट बैंकों के पास जमा हो गए हैं। ऐसे में ये सवाल आपके मन में भी आ रहा होगा कि भारतीय रिजर्व बैंक इन 2300 करोड़ पुराने


नोटबंदी के बाद मूल्य के हिसाब से देश की करीब 86 फीसदी मुद्रा चलन से बाहर हो गई है। यानी 500 और 1000 के करीब 2300 करोड़ पुराने नोट बैंकों के पास जमा हो गए हैं।

ऐसे में ये सवाल आपके मन में भी आ रहा होगा कि भारतीय रिजर्व बैंक इन 2300 करोड़ पुराने नोटों का क्या करेगा।
लेकिन आरबीआई ने इसकी पूरी तैयारी कर ली है। दरअसल नोटों को नष्ट करने की व्यवस्था 13 साल पहले शुरू हुई थी।
वर्ष 2003 में रिजर्व बैंक के तत्कालीन गवर्नर बिमल जालान ने पुराने-बेकार नोट नष्ट करने के लिए करेंसी वेरीफिकेशन एंड प्रोसेसिंग सिस्टम लांच किया था। इसके तहत देशभर में 19 जगहों पर पुराने नोटों को नष्ट करने के लिए सेंटर बनाए गए।
इन सेंटरों पर 27 अत्याधुनिक मशीनें लगी हैं। इन मशीनों से नोटों को बारीक टुकड़ों में बदला जाता है। दूसरी मशीन इन टुकड़ों को ईंटों में बदलती है। फिर आरबीआई इन ईंटों को औद्योगिक उपयोग के लिए बेच देता है। इन ईंटों का इस्तेमाल गड्ढे भरने और सड़क बनाने में भी होता है।
बारीक टुकड़ों को रिसाइकिल कर फाइल कवर, कैलेंडर, टी कोस्टर भी बनाए जाते हैं।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे