सामने आया गुरुग्राम में उत्तराखंड के दो युवकों की दर्दनाक मौत का सच, जानिए

  1. Home
  2. Uttarakhand

सामने आया गुरुग्राम में उत्तराखंड के दो युवकों की दर्दनाक मौत का सच, जानिए

गुरुग्राम (उत्तराखंड पोस्ट) हरियाणा के गुरुग्राम में उत्तराखंड के दो युवकों की मौत के मामले में आखिर सस्पेंस खत्म हो गया है। उत्तराखंड के दो युवकों की पीट पीटकर हत्या नहीं की गई बल्कि ये हिट एंड रन का केस निकला, जिसमें दो युवकों की मौत हो गई और एक घायल हो गया। दरअसल मंगलवार


गुरुग्राम (उत्तराखंड पोस्ट) हरियाणा के गुरुग्राम में उत्तराखंड के दो युवकों की मौत के मामले में आखिर सस्पेंस खत्म हो गया है। उत्तराखंड के दो युवकों की पीट पीटकर हत्या नहीं की गई बल्कि ये हिट एंड रन का केस निकला, जिसमें दो युवकों की मौत हो गई और एक घायल हो गया।

दरअसल मंगलवार दिनभर सोशल मीडिया पर ये खबर तैरती रही कि उत्तराखंड के तीन युवकों की गुरुग्राम में अज्ञात लोगों ने बेरहमी से पिटाई की, जिसमें दो की मौत हो गई और एक घायल हो गया। गुरुग्राम पुलिस भी इस बात की पुष्टि नहीं कर रही थी।

अब इस खबर की सच्चाई सामने आई है कि असल में उत्तराखंड के दो युवकों की गुरुग्राम में मौत तो हुई है लेकिन उनकी पीट पीटकर हत्या नहीं की गई है बल्कि रात के समय अज्ञात वाहन उन्हें रौंद कर चला गया।

जानकारी के अनुसार सोमवार तड़के उत्तराखंड के तीन युवक जो गुरुग्राम की एक कंपनी में काम करते हैं, वे कंपनी से घर लौट रहे थे। एंबियंस मॉल के पास एक बेकाबू ट्रक ने तीनों को कुचल दिया। इन युवकों को घायल अवस्था  मे देखकर आसपास के लोगो ने पुलिस और एम्बुलेंस की सूचना दी। पुलिस ने तीनों युवकों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया लेकिन हॉस्पिटल के डॉक्टरों ने दो युवक को मृत घोषित कर कर घायल नरेंद्र को हॉस्पिटल में भर्ती कर उसका उपचार शुरु किया। वहीं गुरुग्राम पुलिस अभी तक आरोपी ट्रक ड्राईवर को पकडना तो उस ट्रक को ट्रेस करने में भी असफल रही है।

वहीं उत्तराखंड के मुख्यमंत्री ने भी  इस घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया है। इस संबंध मे उन्होंने हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से फोन पर वार्ता कर इस घटना की यथाशीघ्र जांच कर दोषियों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही करने का अनुरोध किया है।

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने भी इस घटना को दुखद बताते हुए मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत को आश्वस्त किया कि दोषियों को जल्द ही गिरफ्तार कर उनके विरूद्ध कानूनी कार्यवाही की जायेगी।

Youtube Videos– http://www.youtube.com/c/UttarakhandPost 

Follow Twitter Handle– https://twitter.com/uttarakhandpost                              

Like Facebook Page– https://www.facebook.com/Uttrakhandpost

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे