कार के डैशबोर्ड में अगर जल रहीं हैं ये लाइट तो हो जाएं सर्तक, जानिए वजह

  1. Home
  2. Country

कार के डैशबोर्ड में अगर जल रहीं हैं ये लाइट तो हो जाएं सर्तक, जानिए वजह

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) कार में ऐसे कई फंक्शन होते है, जिनके बारे में अगर आप अभी तक अन्जान हैं और अगर अन्जाने में ये काम करना बंद कर दें तो आप मुसीबत में फंस सकते हैं। तो,आइए आपको बताते हैं कौन-से वो काम के फंक्शन हमारे डैशबोर्ड में होते हैं जिनके बारे में जानना


देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) कार में ऐसे कई फंक्शन होते है, जिनके बारे में अगर आप अभी तक अन्जान हैं और अगर अन्जाने में ये काम करना बंद कर दें तो आप मुसीबत में फंस सकते हैं। तो,आइए आपको बताते हैं कौन-से वो काम के फंक्शन हमारे डैशबोर्ड में होते हैं जिनके बारे में जानना बेहद जरूरी है। खासकर डैशबोर्ड में जलने वाली लाइट हमें अलर्ट करती हैं। ऐसे में इनकी जानकारी होना बेहद जरुरी है।

Yellow Light | अगर कार के डैशबोर्ड पर आपको कोई Yellow Light वाला चिन्ह दिखाई देता है और फिर भी आपकी गाडी ठीक चल रही है तो यह पीला रंग आपको संकेत देता है कि आपकी गाड़ी में कुछ गड़बड़ है और आपको तुरंत सर्विस सेंटर जाने की जरूरत हैं।

Red Light | अगर  आपके डैशबोर्ड पर लाल रंग की बत्ती जलती दिखाई दे तो इसका मतलब है, आपकी गाड़ी में कोई बड़ी समस्या है, और ऐसे में गाडी चलाने से आप गंभीर समस्या का शिकार हो सकते हैं।

Green Or Blue | इन दोनो ही लाइट का मतलब है कि कार में किसी तरह की कोई समस्या नहीं है।

Brake System Warning Light |  यह लाइट सिर्फ तभी जलती है। जब आपकी गाड़ी में ब्रेक ऑइल की कमी हो या फिर आप हैंडब्रेक हटाना भुल गए हो। हमेशा ध्यान रखें कि कार के स्टार्ट होते ही यह लाइट बंद हो जाती है और अगर नहीं बंद होती है तो इसे नजरअंदाज न करें।

Low oil Pressure | अगर गाड़ी स्टार्ट है और यह लाइट जल जाती है तो इसका मतलब यह है कि इंजन के अंदर आयल का प्रेशर सही नहीं है। ऐसी हालात में आपको तुरंत गाड़ी बंद करके सर्विस सेंटर या मैकेनिक को दिखानी चाहिए।

Charging System | अगर आपकी गाड़ी का सिस्टम चालू हैं और यह लाइट भी जल रही है इसका मतलब यह हुआ कि गाड़ी का चार्जिंग सिस्टम काम नहीं कर रहा है।

High Coolant Temperature | अगर गाड़ी को चलाते समय यह लाइट जल जाती है तो ये इंजन ओवर हिट होने के संकेत हैं।ऐसी दशा में आपको गाड़ी नहीं चलानी चाहिए।अगर गाड़ी को आपने फिर भी चालू रखा तो इंजन में आग भी लग सकती है।

 

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे