जानिए राहुल ने इन चार नेताओं में से किसे चुना छत्तीसगढ़ का अगला मुख्यमंत्री

  1. Home
  2. Country

जानिए राहुल ने इन चार नेताओं में से किसे चुना छत्तीसगढ़ का अगला मुख्यमंत्री

नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) कांग्रेस पार्टी ने आखिरकार भूपेश बघेल को छत्तीसगढ़ की कमान सौंपी है। कांग्रेस विधायक दल ने भूपेश बघेल को सदन का नेता चुना है। भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ कांग्रेस अध्यक्ष के अध्यक्ष हैं। कांग्रेस विधायक दल की बैठक के बाद भूपेश बघेल के नाम का एलान किया गया। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में


नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) कांग्रेस पार्टी ने आखिरकार भूपेश बघेल को छत्तीसगढ़ की कमान सौंपी है। कांग्रेस विधायक दल ने भूपेश बघेल को सदन का नेता चुना है।  भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ कांग्रेस अध्यक्ष के अध्यक्ष हैं।

कांग्रेस विधायक दल की बैठक के बाद भूपेश बघेल के नाम का एलान किया गया। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की जीत का सबसे ज्यादा श्रेय बघेल को दिया गया। बघेल ने नगरीय निकाय से लेकर विधानसभा चुनाव तक जिस तरह रणनीति बनाने का काम किया उसका फायदा कांग्रेस को प्रचंड जीत के रूप में मिला। भूपेश बघेल ने प्रदेश में संगठन के मजबूत करने का काम किया है। इसके साथ ही वे पिछले समुदाय से आते हैं।

मुख्यमंत्री के नाम के ऐलान से पहले शनिवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पिछली दो बार की तरह इस बार भी वो खास तस्वीर ट्वीट की है जो पिछले दो दिनों में चर्चा का विषय रही। कयासों के बीच सभी को इसी तस्वीर का इंतजार था।

राहुल गांधी ने अपने ट्वीटर हैंडल से जो तस्वीर पोस्ट की थी वो फिर चर्चा में रही। इस तस्वीर की नेताओं की भाव भंगिमाएं काफी कुछ बयां कर रही थी। राहुल गांधी बीच में हैं और दोनों तरफ सीएम पद के दावेदार। राहुल की बाईं तरफ भूपेश बघेल और टीएस सिंहदेव हैं। दाईं तरफ ताम्रध्वज साहू और चरणदास महंत हैं।

तस्वीर में दिख रहा है कि ताम्रध्वज साहू खुलकर हंस रहे हैं। भूपेश बघेल के चेहरे पर भी बड़ी मुस्कान है। चरणदास महंत भी मंद मंद मुस्कुरा रहे हैं, लेकिन टीएस सिंहदेव के चेहरे से मुस्कुराहट गायब है। लोग इन तस्वीरों को देखकर अंदाजा लगा रहे थे कि ताज किसके सिर पर सज रहा है। आखिरकार कुछ देर बाद इसका फैसला हो ही गया कि भूपेश बघेल ही छत्तीसगढ़ के अगले मुख्यमंत्री होंगे।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे