इस सवाल का जवाब देकर फिलीपींस की सुंदरी बनी मिस यूनिवर्स 2018

  1. Home
  2. Country

इस सवाल का जवाब देकर फिलीपींस की सुंदरी बनी मिस यूनिवर्स 2018

नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) थाइलैंड में फिलीपींस की कैटरिओना ग्रे के सिर पर मिस यूनिवर्स 2018 का ताज सजा। प्रतियोगिता में दक्षिण अफ्रीका की प्रतियोगी फर्स्ट रनर-अप और वेनेजुएला की प्रतियोगी सेकंड रनर अप रही जबकि भारत की नेहल चुदासमा शीर्ष 20 में भी नहीं पहुंच सकीं। मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में मिस फिलीपींस से सवाल


नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) थाइलैंड में  फिलीपींस की कैटरिओना ग्रे के सिर पर मिस यूनिवर्स 2018 का ताज सजा। प्रतियोगिता में दक्षिण अफ्रीका की प्रतियोगी फर्स्ट रनर-अप और वेनेजुएला की प्रतियोगी सेकंड रनर अप रही जबकि भारत की नेहल चुदासमा शीर्ष 20 में भी नहीं पहुंच सकीं।

मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में मिस फिलीपींस से सवाल पूछा गया कि कनाडा हाल ही में मैरिजुआना को कानूनी मान्यता देने वाला दूसरा देश बन गया है। आपकी इस पर क्या राय है?

मिस फिलीपींस ने जवाब दिया, मैं मैरिजुआना के मेडिकल इस्तेमाल के पक्ष में हूं लेकिन रीक्रिएशनल यूज के लिए नहीं। मुझे लगता है कि अगर लोग इसके पक्ष में तर्क देते हैं तो फिर एल्कोहल और सिगरेट के बारे में क्या कहेंगे? सब कुछ मॉडरेशन में अच्छा होता है।

मिस वेनेजुएला से पूछा गया कि इस तरह की सौंदर्य प्रतियोगिताओं को आजकल फेमिनिस्ट मूवमेंट के खिलाफ कहा जा रहा है. आप इस पर क्या कहेंगी?

मिस वेनेजुएला ने कहा, हम आज ऐसे युग में जी रहे हैं जहां हम बहुत आगे बढ़ चुके हैं। सौंदर्य प्रतियोगिताएं केवल खूबसूरती के बारे में नहीं है, यह संवेदनशीलता और खूबसूरत सोच के बारे में भी है। इस तरह की ब्यूटी पीजेंट्स में हम दिखा सकते हैं कि मेरी जैसी महिलाएं भी दुनिया का कोई भी सपना साकार कर सकती हैं।

फाइनल राउंड में मिस ग्रे से पूछा गया कि उनकी जिंदगी का सबसे अहम सबक क्या था और वह मिस यूनिवर्स रहने के दौरान उसे कैसे लागू करेंगी?

मिस फिलीपींस ने कहा, मैंने मनीला के कई स्लमों में काम किया है और वहां लोगों की जिंदगी बहुत ही गरीबी और उदासी से भरपूर है मैंने हमेशा खुद को सिखाया है कि इन सबमें भी खूबसूरती देखूं, इन बच्चों के चेहरे में खूबसूरती ढूंढूं और मैं मिस यूनिवर्स बनने के बाद ऐसी जगहों पर जाकर कुछ करने की कोशिश करूंगी।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे