जानिए क्या है देहरादून जिले में जीत का ‘सत्ता कनेक्शन’ ?

  1. Home
  2. Dehradun

जानिए क्या है देहरादून जिले में जीत का ‘सत्ता कनेक्शन’ ?

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में राजधानी का चुनावी गणित काफी रोचक है। देहरादून जिले की अगर बात करें तो जिले के 10 विधानसभा सीटों में भाजपा और कांग्रेस में सीधी टक्कर है। अब ख़बरें एक क्लिक पर इस लिंक पर क्लिक कर Download करें Mobile App –https://play.google.com/store/apps/details?id=app.uttarakhandpost देहरादून जिले के दस विधानसभा सीटें चकराता, विकासनगर, सहसपुर, धर्मपुर,


उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में राजधानी का चुनावी गणित काफी रोचक है। देहरादून जिले की अगर बात करें तो जिले के 10 विधानसभा सीटों में भाजपा और कांग्रेस में सीधी टक्कर है। अब ख़बरें एक क्लिक पर इस लिंक पर क्लिक कर Download करें Mobile App –https://play.google.com/store/apps/details?id=app.uttarakhandpost

देहरादून जिले के दस विधानसभा सीटें चकराता, विकासनगर, सहसपुर, धर्मपुर, रायपुर, राजपुर रोड, देहरादून कैंट, मसूरी, डोईवाला और ऋषिकश शामिल हैं। 2012 के विधानसभा चुनाव की बात करें तो जिले की इन दस विधानसभा सीटों में से 5 सीटों पर भाजपा ने जीत हासिल की थी तो पांच सीटों पर कांग्रेस ने जीत का परचम फहराया था।

देहरादून जिले की विधानसभा सीटों पर जिस पार्टी ने ज्यादा सीटें जीती, उस पार्टी की सरकार राज्य में बनी है। 2002 में कांग्रेस ने राज्य की 9 विधानसभा सीटों में से 7 सीटें जीती तो राज्य में कांग्रेस की सरकार बनी। इसी तरह 2007 में भाजपा ने 9 में से 6 विधानसभा सीटें जीती तो राज्य में भाजपा की सरकार बनी। 2012 में परिसीमन के बाद जिले में विधानसभा सीटों की संख्या 10 हो गई तो भाजपा और कांग्रेस दोनों ने ही 5-5 विधानसभा सीटों पर जीत दर्ज की। बहुमत किसी को नहीं मिला लेकिन पीडीएफ के समर्थन से सरकार बनाकर कांग्रेस ने बाजी मार ली।

जानिए क्या है देहरादून जिले में जीत का ‘सत्ता कनेक्शन’ ?

2012 में किस सीट पर कौन जीता |2012 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने चकराता, विकासनगर, धर्मपुर, रायपुर और राजपुर रोड विधानसभा सीटों पर जीत दर्ज की थी । वहीं भाजपा ने सहसपुर, देहरादून कैंट, मसूरी, डोईवाला और ऋषिकश सीट पर जात हासिल की थी।

जानिए क्या है देहरादून जिले में जीत का ‘सत्ता कनेक्शन’ ?

2007 में किस सीट पर कौन जीता | 2007 के विधानसभा चुनाव की बात करें तो उस वक्त देहरादून जिले में नौ विधानसभा सीटें ही हुआ करती थीं। 2007 में इन नौ विधानसभा सीटों में से सिर्फ तीन सीटों चकराता, लक्ष्मण चौक और मसूरी में कांग्रेस ने जीत दर्ज की थी तो 6 सीटों विकासनगर, सहसपुर, देहरादून, राजपुर, ऋषिकेश औऱ डोईवाला में भाजपा ने जीत हासिल की थी।

जानिए क्या है देहरादून जिले में जीत का ‘सत्ता कनेक्शन’ ?

2002 में किस सीट पर कौन जीता | 2002 के विधानसभा चुनाव की बात करें तो उस वक्त देहरादून जिले की नौ विधानसभा सीटों में से 7 सीटों चकराता, विकासनगर, सहसपुर, लक्ष्मण चौक, राजपुर, मसूरी और ऋषिकेश सीट पर कांग्रेस ने जीत हासिल की थी। तो सिर्फ 2 सीटों देहरादून और डोईवाला में भाजपा ने जीत हासिल की थी।

जानिए क्या है देहरादून जिले में जीत का ‘सत्ता कनेक्शन’ ?

पिछले तीन विधानसभा चुनाव के आंकड़े बताते हैं कि देहरादून जिले में भाजपा और कांग्रेस दोनों की पार्टियों में कड़ी टक्कर रही है। इस बार भी भाजपा और कांग्रेस दोनों ही दलों की कोशिश है कि देहरादून जिले की अधिकतर सीटों पर जीत हासिल की जाए ताकि सत्ता के जादुई आंकड़े तक पहुंचने में देहरादून जिला अहम भूमिका निभाए। ऐसे में दोनों ही पार्टियों ने देहरादून जिले की सीटों पर चुनाव प्रचार के दौरान मतदाताओं को लुभाने में कोई कसर नहीं छोड़ी।

जानिए क्या है देहरादून जिले में जीत का ‘सत्ता कनेक्शन’ ?

हालांकि इस बार भाजपा और कांग्रेस के बागी दोनों ही पार्टियों का खेल बिगाड़ रहे हैंं। सबसे रोचक मुकाबला तो सहसपुर विधानसभा में हैं जहां पर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय के सामने बागी आर्येंद्र शर्मा ने ताल ठोक कर कांग्रेस की परेशानी बढ़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। इसी तरह अन्य सीटों पर भी बागी पार्टी प्रत्याशियों की मुश्किल बनी रहे।

बहरहाल देहरादून जिले की दस विधानसभा सीटों पर जीत का दावा तो भाजपा और कांग्रेस दोनों ही पार्टियां कर रही हैं लेकिन कौन बाजी मारेगा इसका फैसला तो जनता ने ईवीएम में कैद कर दिया है, सबको इंतजार है तो 11 मार्च का जब ईवीएम में कैद नतीजे बाहर आएंगे। अब ख़बरें एक क्लिक पर इस लिंक पर क्लिक कर Download करें Mobile App –https://play.google.com/store/apps/details?id=app.uttarakhandpost

इत्तेफाक या बदकिस्मती, जीतेंगे अजय भट्ट तो हारेगी भाजपा !

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे