एक साल से थी नर कंकाल की जानकारी फिर भी खामोश रहे ये अधिकारी

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Rudraprayag

एक साल से थी नर कंकाल की जानकारी फिर भी खामोश रहे ये अधिकारी

त्रियुगीनारायण-केदारनाथ ट्रैक पर जिन नरकंकालों की खोज में सरकारी अमला जुटा हुआ है, इसकी जानकारी केदारनाथ वन प्रभाग को दिसंबर 2015 से थी, लेकिन विभागीय अधिकारियों ने यह सूचना प्रशासन को देना जरूरी नहीं समझा। केदारनाथ वन प्रभाग की प्रभागीय वन अधिकारी नीतू लक्ष्मी एम ने स्वीकार किया कि ‘उप प्रभागीय वनाधिकारी ने मुझे इस


एक साल से थी नर कंकाल की जानकारी फिर भी  खामोश रहे ये अधिकारी

एक साल से थी नर कंकाल की जानकारी फिर भी  खामोश रहे ये अधिकारीत्रियुगीनारायण-केदारनाथ ट्रैक पर जिन नरकंकालों की खोज में सरकारी अमला जुटा हुआ है, इसकी जानकारी केदारनाथ वन प्रभाग को दिसंबर 2015 से थी, लेकिन विभागीय अधिकारियों ने यह सूचना प्रशासन को देना जरूरी नहीं समझा।

केदारनाथ वन प्रभाग की प्रभागीय वन अधिकारी नीतू लक्ष्मी एम ने स्वीकार किया कि ‘उप प्रभागीय वनाधिकारी ने मुझे इस बारे में बता दिया था, लेकिन हमने प्रशासन या सरकार को ये सूचना देना जरूरी नहीं समझा।

गौरतलब है कि पिछले वर्ष सरकार ने केदारनाथ के लिए दो ट्रैकिंग रूट शुरू करने का ऐलान किया था। इसमें से एक रास्ता कालीमठ के पास चौरासी से होकर जाता है, जबकि दूसरा त्रियुगीनारायण से। इन ट्रैक को दुरुस्त करने का काम वन विभाग को सौंपा गया।
पच्चीस किलोमीटर लंबे त्रियुगीनारायण-केदारनाथ ट्रैक की मरम्मत का कार्य दिसंबर 2015 में आरंभ किया गया, जो मई 2016 में पूर्ण हुआ। वन विभाग ने यह कार्य ठेके पर कराया। इन पांच माह में तीस से चालीस मजदूर हर रोज ट्रैक पर मौजूद रहे।
इतना ही नहीं वन विभाग के अधिकारी कार्य के निरीक्षण के लिए समय-समय पर ट्रैक पर जाते रहे। बावजूद इसके प्रशासन को जानकारी नहीं दी गई। हद तो तब हो गई जब इसी माह आठ अक्टूबर को ट्रैकर्स ने नरकंकाल देखे जाने की सूचना मुख्यमंत्री हरीश रावत को दी और उनके निर्देश पर एक दल रूट पर वास्तविकता का पता लगाने गया है। तब भी वन विभाग के अफसरों ने मुंह नहीं खोला।
इस पर अब रुद्रप्रयाग के जिलाधिकारी डा. राघव लंगर का कहना है कि वन विभाग को यदि नर कंकाल के बारे में जानकारी थी, उन्हें तत्काल सूचना देनी चाहिए थी। इस मामले में विभाग से स्पष्टीकरण लिया जाएगा।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे