वनडे में लगातार तीन सेंचुरी बनाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बने कोहली

  1. Home
  2. Sports

वनडे में लगातार तीन सेंचुरी बनाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बने कोहली

पुणे (उत्तराखंड पोस्ट) भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने अपने वनडे करियर में एक और उपलब्धि दर्ज कर ली है। कोहली लगातार तीन वनडे इंटरनैशनल मैचों में सेंचुरी लगाने वाले भारत के पहले बल्लेबाज बन गए हैं। कोहली ने शनिवार को महाराष्ट्र क्रिकेट असोसिएशन स्टेडियम, पुणे में अपने ODI करियर की 38वीं सेंचुरी लगाई। कोहली ने 110 गेंदों


पुणे (उत्तराखंड पोस्ट) भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने अपने वनडे करियर में एक और उपलब्धि दर्ज कर ली है। कोहली लगातार तीन वनडे इंटरनैशनल मैचों में सेंचुरी लगाने वाले भारत के पहले बल्लेबाज बन गए हैं। कोहली ने शनिवार को महाराष्ट्र क्रिकेट असोसिएशन स्टेडियम, पुणे में अपने ODI करियर की 38वीं सेंचुरी लगाई।

कोहली ने 110 गेंदों पर 10 चौकों और एक छक्के की मदद से अपने वनडे करियर का 38वां शतक पूरा किया। इससे पहले कोहली ने गुवाहाटी में खेले गए सीरीज के पहले वनडे में 140 रन बनाए थे। इसके बाद विशाखापत्तनम में खेले गए मैच में उन्होंने 157 नाबाद रनों की पारी खेली थी।

वनडे मैचों में लगातार सबसे ज्यादा शतक बनाने का रेकॉर्ड श्री लंका के पूर्व कप्तान कुमार संगाकारा के नाम है जिन्होंने 26 फरवरी 2015 से लेकर 11 मार्च 2015 के बीच लगातार 4 सेंचुरी लगाई थीं। उन्होंने बांग्लादेश, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और स्कॉटलैंड के खिलाफ ये शतक लगाए थे।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे