T20 रैंकिंग: नंबर वन बल्लेबाज बने कोहली, टीम इंडिया टॉप पर कायम

  1. Home
  2. Sports

T20 रैंकिंग: नंबर वन बल्लेबाज बने कोहली, टीम इंडिया टॉप पर कायम

नयी दिल्ली: विश्व ट्वेंटी20 में अभी तक अपनी शानदार पारियों के दम पर भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली आज आईसीसी रैंकिंग में नंबर 1 स्थान हासिल करने वाले बल्लेबाज बन गये जबकि भारत टीम लिस्ट में टॉप स्थान पर बरकरार है। कोहली ने 4 मैचों में 132 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से 184 रन बनाये हैं


T20 रैंकिंग: नंबर वन बल्लेबाज बने कोहली, टीम इंडिया टॉप पर कायम

T20 रैंकिंग: नंबर वन बल्लेबाज बने कोहली, टीम इंडिया टॉप पर कायमनयी दिल्ली: विश्व ट्वेंटी20 में अभी तक अपनी शानदार पारियों के दम पर भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली आज आईसीसी रैंकिंग में नंबर 1 स्थान हासिल करने वाले बल्लेबाज बन गये जबकि भारत टीम लिस्ट में टॉप स्थान पर बरकरार है। कोहली ने 4 मैचों में 132 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से 184 रन बनाये हैं और उनका औसत 92 का है। आईसीसी के बयान के अनुसार वह टूर्नामेंट से पहले आरोन फिंच से 24 अंक पीछे थे लेकिन अब उन्होंने इस ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी पर 68 अंक की बढ़त बना ली है।

गेंदबाजों में सैमुअल बद्री का जलवा

गेंदबाजों की सूची में वेस्टइंडीज के सैमुअल बद्री ने भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को पछाड़कर टॉप स्थान पर वापसी की है। बद्री ने अभी तक 4 मैचों में 6 विकेट चटकाये हैं जबकि अश्विन इतने ही मैचों में 4 विकेट से तीसरे स्थान पर खिसक गये हैं।  टॉप 5 में से 4 टीमें आईसीसी विश्व टी20 के सेमीफाइनल में खेलेंगी जो बुधवार और गुरूवार को क्रमश: दिल्ली और मुंबई में खेले जायेंगे। नंबर एक रैंकिंग पर काबिज भारतीय टीम मुंबई में गुरुवार को तीसरी रैंकिंग की टीम वेस्टइंडीज से भिड़ेगी जबकि दिल्ली में बुधवार को पहले सेमीफाइनल में दूसरी रैंकिंग की न्यूजीलैंड का सामना 5वीं रैंकिंग की इंग्लैंड से होगा।

जडेजा, बुमराह और नेहरा को फायदा

गेंदबाजों में न्यूजीलैंड के एडम मिल्ने और भारत के रविंद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह और आशीष नेहरा की तिकड़ी को काफी फायदा पहुंचा है। 3 मैचों में 3 विकेट से मिल्ने छह पायदान के फायदे से छठे, जडेजा 4 मैचों में 4 विकेट से 3 पायदान के फायदे से 7वें, बुमराह 4 मैचों में 3 विकेट से 13 पायदान के फायदे से 13वें जबकि नेहरा 4 मैचों में इतने ही विकेट से 14 पायदान के फायदे से 16वें स्थान पर पहुंच गये हैं।

वॉटसन नंबर एक ऑलराउंडर

ऑस्ट्रेलिया के शेन वाटसन ने अपने टी20 करियर का अंत नंबर 1 रैंकिंग के ऑलराउंडर स्थान से किया। बल्लेबाजी सूची में वाटसन 10वें जबकि गेंदबाजी सूची में 29वें स्थान पर रहे।

अफगानिस्तानी खिलाड़ियों का दम

अफगानिस्तान ने लगातार मजबूत प्रदर्शन दिखाया और टूर्नामेंट में सबसे बड़ा उलटफेर वेस्टइंडीज को हराकर किया। उसके कई खिलाड़ियों ने रैंकिंग में अपने स्थान में सुधार किया। बल्लेबाजी सूची में सलामी बल्लेबाज मोहम्मद शहजाद अब 3 पायदान के फायदे से 9वें, असगर स्टैनिकजई 6 पायदान के फायदे से 47वें स्थान पर पहुंच गये। गेंदबाजों की सूची में मोहम्मद नबी 11 पायदान के फायदे से 9वे, राशिद खान 68 पायदान के फायदे से 11वें और हम्जा होटक 22 पायदान के फायदे से 18वें स्थान पर पहुंच गये।

हर मैच के बाद अपडेट होगी टीम रैंकिंग

टीम रैंकिंग प्रत्येक मैच के बाद अपडेट की जाएगी जबकि खिलाड़ियों की रैंकिंग अब आईसीसी विश्व टी20 फाइनल के बाद ही अपडेट की जाएगी।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे