नोटबंदी | उत्तराखंड के इस व्यापारी ने पेश की नजीर

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Pauri-Garhwal

नोटबंदी | उत्तराखंड के इस व्यापारी ने पेश की नजीर

नोटबंदी में जहां लोग छुट्टे पैसों की जमाखोरी करने से बाज नहीं आ रहे हैं, वहीं उत्तराखंड के पौड़ी जिले के कोटद्वार में एक शख्स ऐसा भी है जिसने आम लोगों की दिक्कतों को देखते हुए अपने पास से करीब चार लाख के छोटे नोटों को एटीएम में जमा करवाया। हम बात कर रहे हैं


नोटबंदी में जहां लोग छुट्टे पैसों की जमाखोरी करने से बाज नहीं आ रहे हैं, वहीं उत्तराखंड के पौड़ी जिले के कोटद्वार में एक शख्स ऐसा भी है जिसने आम लोगों की दिक्कतों को देखते हुए अपने पास से करीब चार लाख के छोटे नोटों को एटीएम में जमा करवाया।

हम बात कर रहे हैं कोटद्वार के किराना व्यवसायी सतीश गर्ग की। छोटे नोटों की किल्लत से लोगों को परेशान होता देख सतीश गर्ग तीन लाख अस्सी हजार के सौ-सौ के नोट लेकर छोटे पंजाब नेशनल बैंक की स्थानीय शाखा में पहुंच गए।

सतीश गर्ग के बैंक पहुंचने पर उनके हाथ में जमा करने के लिए खुले नोट बैंक कर्मियों ने देखे तो सभी उसके सम्मान में सीट से खड़े हो गए। लेकिन गर्ग ने इस राशि को अपने खाते में इस शर्त के साथ जमा कराया कि इसे एटीएम में डाला जाए।

पीएनबी शाखा के मुख्य प्रबंधक राजकुमार धीमान ने बताया कि बैंक में छोटी करेंसी लगभग खत्म होने की कगार पर थी। ऐसे वक्त में सतीश पहुंचे तो लगा ऊपर वाले ने मदद कर दी। धीमान के अनुसार उन्होंने तत्काल यह नकदी एटीएम में डाल दी।

सतीश गर्ग ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक अच्छा कदम उठाया है और देशवासियों को इसमें सहयोग देना चाहिए। उन्होंने कहा कि बाजार से अपनी पेमेंट लेते हुए उन्होंने आग्रह किया कि वे लोग 100-100 के नोट के रूप में भुगतान करें। सतीश के अनुसार लोगों ने सहयोग किया और यह धनराशि उन्होंने बैंक में जमा करा दी।

सतीश के अनुसार लोग घबराहट में छोटे नोट बैंक से ले तो रहे हैं, लेकिन बाजार में खर्च नहीं कर रहे, जिससे किल्लत और गहरा रही है। उम्मीद करते हैं कि लोग छोटे नोटों की जमाखोरी ना करके बाजार में नोटों की सर्कुलेशन में मदद करें ताकि जल्द एक अच्छे मकसद के लिए पैदा हुई इस थोड़े वक्त की परेशानी से लोगों को निजात मिल सके।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे