कुहू गर्ग ने बढ़ाया प्रदेश का मान, ग्रीस में जीता पहला अंतरराष्ट्रीय खिताब

  1. Home
  2. Dehradun

कुहू गर्ग ने बढ़ाया प्रदेश का मान, ग्रीस में जीता पहला अंतरराष्ट्रीय खिताब

देहरादून [उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो] उत्तराखंड की कुहू गर्ग ने ओपन बैडमिंटन चैंपियनशिप में अपना पहला अंतरराष्ट्रीय खिताब जीतकर प्रदेश का मान बढ़ाया है। ग्रीस में चल रही ओपन बैडमिंटन चैंपियनशिप में कुहू ने अपने जोड़ीदार रोहन कपूर के साथ मिलकर मिश्रित युगल के खिताब पर कब्जा जमाया। संघर्षपूर्ण रहे फाइनल मुकाबले में कुहू-रोहन की जोड़ी


देहरादून [उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो] उत्तराखंड की कुहू गर्ग ने ओपन बैडमिंटन चैंपियनशिप में अपना पहला अंतरराष्ट्रीय खिताब जीतकर प्रदेश का मान बढ़ाया है।

ग्रीस में चल रही ओपन बैडमिंटन चैंपियनशिप में कुहू ने अपने जोड़ीदार रोहन कपूर के साथ मिलकर मिश्रित युगल के खिताब पर कब्जा जमाया।

संघर्षपूर्ण रहे फाइनल मुकाबले में कुहू-रोहन की जोड़ी ने 21-19, 21-19 के अंतराल से खिताबी जीत दर्ज की। फाइनल में उन्होंने भारत के ही उत्कर्ष अरोड़ा व करिश्मा वाडकर को शिकस्त दी।

ग्रीस ओपन का खिताब अपने नाम कर उत्तराखंड और भारत का नाम रोशन करने वाली सूबे की बेटी कूहू गर्ग की इस सफलता पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत गदगद हैं।

बिटिया कूहू की इस सफलता के लिए मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने उन्हें अपनी और से हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं। सीएम रावत ने उत्तराखंड के लिए इस खुशी के पल को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए अपने फेसबुक पेज पर लिखा है-

“बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की मुहिम को सार्थक करते हुए उत्तराखंड के ADG श्री अशोक कुमार जी की बिटिया कुहू गर्ग ने रोहन कपूर के साथ ग्रीस ओपन के मिक्स डबल्स में गोल्ड मेडल जीता है। उत्तराखंड की बेटी की इस उपलब्धि पर उन्हें हार्दिक बधाई व भविष्य के लिए शुभकामनाएं”

 

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे