KVS शिक्षकों का दिल तोड़ देने वाली ख़बर, नहीं मिलेगा इस चीज का लाभ

  1. Home
  2. Country

KVS शिक्षकों का दिल तोड़ देने वाली ख़बर, नहीं मिलेगा इस चीज का लाभ

नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) केंद्रीय विद्याल के शिक्षकों के दिल तोड़ देने वाली खबर है। केवीएस के असिस्टेंट कमिश्नर फाइनेंस का पत्र इसकी वजह बना है। इस पत्र के मुताबिक केंद्रीय विद्यालय संगठन अभी एनपीएस (नेशनल पेंशन) धारकों की डेथ, रिटायरमेंट और प्रोविजनल फैमिली पेंशन की सुविधाएं रोक दी गई हैं। पत्र में कहा गया


नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) केंद्रीय विद्याल के शिक्षकों के दिल तोड़ देने वाली खबर है। केवीएस के अ‍सिस्टेंट कमिश्नर फाइनेंस का पत्र इसकी वजह बना है।

इस पत्र के मुताबिक केंद्रीय विद्यालय संगठन अभी एनपीएस (नेशनल पेंशन) धारकों की डेथ, रिटायरमेंट और प्रोविजनल फैमिली पेंशन की सुविधाएं रोक दी गई हैं। पत्र में कहा गया है कि सीसीएस (पेंशन)नियमावली 1972 के अनुसार अब अग्रिम आदेश तक केवीएस के एनपीएस धारकों को ये सभी लाभ नहीं दिए जाएंगे।

केवीएस के इस फैसले से एनपीएस धारक शिक्षकों में रोष है। कई शिक्षकों ने इस निर्णय के बारे में सोशल मीडिया पर भी लिखा है। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा है कि अच्छा रिजल्ट देने का उन्हें यह रिजल्ट मिला है।

Representative Image

केवीएस से जुड़े लोगों की मानें तो यहां बड़ी संख्या में 2004 के बाद वाले टीचर नेशनल पेंशन सिस्टम से जुड़े हैं। केवीएस प्रशासन के इस फैसले से इन टीचरों को काफी नुकसान होगा। वहीं केवीएस संगठन के ए‍डिशनल कमिश्नर यूएन खवाडे का कहना है कि यह फैसला मानव संसाधन मंत्रालय के दिशानिर्देश पर लिया गया है। केवीएस प्रशासन ने एमएचआरडी के पत्र को संज्ञान में लेते हुए इसका फैसला किया है।

हालांकि, 2004 से पहले वाले शिक्षकों को ओल्ड पेंशन स्कीम मिलती है जो प्रभावित नहीं होंगे, कोई रिटायर होता या बीच में डेथ हो जाती है तो भी उनके परिवार को ग्रेच्युटी मिलेगी।

हमारा Youtube  चैनल Subscribe करें– http://www.youtube.com/c/UttarakhandPost 

हमें ट्विटर पर फॉलो करें –https://twitter.com/uttarakhandpost

हमारा फेसबुक पेज लाइक करें – https://www.facebook.com/Uttrakhandpost

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे