ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेलवे लाइन के लिए भूमि अधिग्रहण शुुरु

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Chamoli

ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेलवे लाइन के लिए भूमि अधिग्रहण शुुरु

ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेलवे लाइन निर्माण के लिए निजी भूमि अधिग्रहण की कार्यवाही तेज कर दी गई है। टिहरी, पौड़ी, रूद्रप्रयाग और चमोली जनपद में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गठित समिति ने सामाजिक समाधान मूल्यांकन(सोशल इम्पैक्ट एसेसमेंट) के लिए अधिसूचना जारी कर दी है। इस बारे में मुख्य सचिव शत्रुघ्न सिंह की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में


ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेलवे लाइन के लिए भूमि अधिग्रहण शुुरु

ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेलवे लाइन के लिए भूमि अधिग्रहण शुुरुऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेलवे लाइन निर्माण के लिए निजी भूमि अधिग्रहण की कार्यवाही तेज कर दी गई है। टिहरी, पौड़ी, रूद्रप्रयाग और चमोली जनपद में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गठित समिति ने सामाजिक समाधान मूल्यांकन(सोशल इम्पैक्ट एसेसमेंट) के लिए अधिसूचना जारी कर दी है। इस बारे में मुख्य सचिव शत्रुघ्न सिंह की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में प्रगति की समीक्षा की गई। मुख्य सचिव ने सम्बंधित जिलाधिकारियों को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से 10 जून तक सोशल इम्पैक्ट एसेसेमेंट(एसआईए) की रिपोर्ट एक्सपर्ट कमेटी को देने के निर्देश दिए हैं।

बैठक में बताया गया कि नई रेलवे लाइन परियोजना के लिए 308.39 हेक्टेयर रिजर्व वन भूमि, 110.316 हेक्टेयर सरकारी भूमि और 169.918 हेक्टेयर निजी भूमि का हस्तांतरण रेल विकास निगम लिमिटेड को किया जाना है। इसके लिए कार्यवाही शुरू कर दी गई है। इसके अलावा महिला चिकित्साहलय, ग्राम कोठड(श्रीनगर), डिग्री कालेज कोठड(श्रीनगर), डिग्री कालेज पुराना श्रीनगर, जीएनटीआई पुराना श्रीनगर, पालिटेक्निक भलगांव, श्रीनगर के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र की कार्यवाही गतिमान है। साथ ही पिटकुल की हाई टेंशन लाइन को शिफ्ट करने का कार्य भी चल रहा है।

बैठक के अपर मुख्य सचिव एस रामास्वामी, प्रमुख सचिव ऊर्जा उमाकांत पंवार, कमिश्नर गढ़वाल सीएस नपलच्याल, मुख्य परियोजना प्रबंधक, रेल विकास निगम लिमिटेड हिमांशु बड़ोनी सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे