बरसात के बिना ही सड़क पर खिसक आयी चट्टान, सैकड़ो वाहन फंसे

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Pithoragarh

बरसात के बिना ही सड़क पर खिसक आयी चट्टान, सैकड़ो वाहन फंसे

पिथौरागढ़ (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) देवभूमी उत्तराखंड के जौलजीवी के बलधार के पास बिना वर्षा के अचानक ही चट्टानें खिसक कर टनकपुर-तवाघाट हाईवे पर आ गर्इ। जिससे मार्ग बंद हो गया। मार्ग बंद होने के कारण वाहन के पहियों रुक गए है। सोमवार को क्षेत्र में मौसम साफ था। फिर भी जौलजीवी थाने के निकट टनकपुर-तवाघाट हाईवे में


बरसात के बिना ही सड़क पर खिसक आयी चट्टान, सैकड़ो वाहन फंसे

पिथौरागढ़ (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) देवभूमी उत्तराखंड के जौलजीवी के बलधार के पास बिना वर्षा के अचानक ही चट्टानें खिसक कर टनकपुर-तवाघाट हाईवे पर आ गर्इ। जिससे मार्ग बंद हो गया। मार्ग बंद होने के कारण वाहन के पहियों रुक गए है।

सोमवार को क्षेत्र में मौसम साफ था। फिर भी जौलजीवी थाने के निकट टनकपुर-तवाघाट हाईवे में बलधार फाफू के पास सड़क से लगभग सौ मीटर ऊपर से विशाल चट्टानें खिसक गई। इस दौरान इस स्थान पर सड़क पर किसी वाहन के नहीं गुजरने से बड़ा हादसा टल गया। मार्ग बंद होने से जिले के सबसे व्यस्ततम मार्ग में भारी संख्या में वाहन फंस गए हैं। दोनों तरफ वाहन फंसे हुए हैं। जिसमें रोडवेज की बसें, सेना के वाहन, ट्रक और छोटे वाहन फंसे हैं।

(उत्तराखंडपोस्ट के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैंआप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे