समीर थापर प्रकरण | लैंसडाउन वन प्रभाग के DFO मयंक झा निलंबित

  1. Home
  2. Dehradun

समीर थापर प्रकरण | लैंसडाउन वन प्रभाग के DFO मयंक झा निलंबित

पौड़ी जिले में लैंसडाउन रिजर्व फॉरेस्ट डिविजन में घुसकर मौज मस्ती करने वाले 16 रईसजदों के मामले में शासन ने लैंसडाउन वन प्रभाग के डीएफओ मयंक झा को निलंबित कर दिया है। गौरतलब है कि नव वर्ष पर पौड़ी जिले में लैंसडाउन रिजर्व फॉरेस्ट डिविजन में 16 लोग बिना अनुमति के रिजर्व फॉरेस्ट की कोटड़ी


समीर थापर प्रकरण | लैंसडाउन वन प्रभाग के DFO मयंक झा निलंबित

पौड़ी जिले में लैंसडाउन रिजर्व फॉरेस्ट डिविजन में घुसकर मौज मस्ती करने वाले 16 रईसजदों के मामले में शासन ने लैंसडाउन वन प्रभाग के डीएफओ  मयंक झा को निलंबित कर दिया है।

गौरतलब है कि नव वर्ष पर पौड़ी जिले में लैंसडाउन रिजर्व फॉरेस्ट डिविजन में 16 लोग बिना अनुमति के रिजर्व फॉरेस्ट की कोटड़ी रेंज में अत्याधिनुक हथियारों के साथ घुसे थे औऱ वहां पर पार्टी कर रहे थे। जानकारी मिलने पर पुलिस ने इन लोगों को गिरप्तार कर इनके पास से हथियारों के साथ ही ब्रांडेड शराब की 171 बोतलें भी बरामद की थी। इन लोगों नें मशहूर उद्योगपति समीर थापर भी शामिल थे।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे