केदारघाटी में मिले 19 नर कंकालों का हुआ अंतिम संस्कार

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Rudraprayag

केदारघाटी में मिले 19 नर कंकालों का हुआ अंतिम संस्कार

केदारघाटी में चार दिन तक चले तलाशी अभियान में एसडीआऱएफ और उत्तराखंड पुलिस को मिले 19 नर कंकालों का मंगलवार को सोनप्रयाग में अंतिम संस्कार कर दिया गया। मुख्यमंत्री के निर्देश पर 21 अक्तूबर को एसडीआरएफ की सात टीमों को सर्च ऑपरेशन के लिए गरुड़चट्टी, देव विष्णु, गोमुखड़ा, गौरी गांव, वासुकी ताल आदि ट्रैक पर


केदारघाटी में चार दिन तक चले तलाशी अभियान में एसडीआऱएफ और उत्तराखंड पुलिस को मिले 19 नर कंकालों का मंगलवार को सोनप्रयाग में अंतिम संस्कार कर दिया गया।

मुख्यमंत्री के निर्देश पर 21 अक्तूबर को एसडीआरएफ की सात टीमों को सर्च ऑपरेशन के लिए गरुड़चट्टी, देव विष्णु, गोमुखड़ा, गौरी गांव, वासुकी ताल आदि ट्रैक पर सर्च ऑपरेशन के लिए भेजा गया था। एसडीआरएफ की सात टीमों ने कई ट्रैक पर सर्च आपरेशन में सोमवार को 19 और नरकंकाल मिले थे। डीएनए संरक्षित करने के बाद मंगलवार को इनका अंतिम संस्कार किया गया। केदारघाटी में एक हफ्ते में कुल 52 नरकंकाल मिल चुके हैं।

गौरतलब है कि केदारनाथ में 16-17 जून 2013 में आई जलप्रलय में हजारों लोगों की जिंदगियां निगल ली थी। इनमें से 3886 लोग लापता पाए गए, जिनका आज तक पता नहीं लग पाया है।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे