गर्भवती पत्नी को पीछे छोड़ अंतिम यात्रा पर निकले शहीद प्रदीप रावत

  1. Home
  2. Dehradun

गर्भवती पत्नी को पीछे छोड़ अंतिम यात्रा पर निकले शहीद प्रदीप रावत

ऋषिकेश (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) जम्मू-कश्मीर के उरी सेक्टर में देश के लिए अपनी जान की बाजी लगाने वाले उत्तराखंड के वीर सपूत शहीद प्रदीप रावत को मंगलवार को अंतिम विदाई दी गई। इस दौरान उनके अंतिम दर्शन और अंतिम यात्रा में शामिल होने के लिए हुजूम उमड़ पड़ा। शहीद प्रदीप रावत को मुनिकीरेती पूर्णानंद घाट


ऋषिकेश (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) जम्मू-कश्मीर के उरी सेक्टर में देश के लिए अपनी जान की बाजी लगाने वाले उत्तराखंड के वीर सपूत शहीद प्रदीप रावत को मंगलवार को अंतिम विदाई दी गई। इस दौरान उनके अंतिम दर्शन और अंतिम यात्रा में शामिल होने के लिए हुजूम उमड़ पड़ा।

शहीद प्रदीप रावत को मुनिकीरेती पूर्णानंद घाट पर सैन्य सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई। शहीद को उनके चचेरे भाई कुलदीप सिंह रावत ने मुखाग्नि दी, वहीं 123 लाइट रेजीमेंट के जवानों ने शहीद को शस्त्र सलामी दी। ब्रिगेडियर बीएम चौधरी, कर्नल राहुल कुमार मिश्रा ने सेना की ओर से पुष्पचक्र अर्पित किया। वहीं विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट, कबीना मंत्री सुबोध उनियाल, तहसीलदार नरेंद्र नगर ने सरकार व शासन की ओर से उन्हें पुष्पचक्र अर्पित किए।

शहीद प्रदीपी के परिजनों का रो रो के बुरा हाल है, वे अभी तक यकीन नहीं कर पा रहे हैं कि प्रदीप अब इस दुनिया में नहीं है। आपको बता दें कि प्रदीप की पत्नी गर्भवती है, इससे पहले की प्रदीप अपने बच्चे को देख पाते वे भारत मां की रक्षा करते हुए शहीद हो गए।

गौरतलब कि रविवार को जम्मू-कश्मीर के उरी सेक्टर में एक सैन्य अभियान के दौरान चौथी गढ़वाल राइफल के राइफलमैन प्रदीप रावत दुश्मन की ओर से बिछाई गई बारूदी सुरंग के विस्फोट में गंभीर रूप से घायल हो गए थे। बाद में सैन्य चिकित्सालय में उन्होंने अंतिम सांस ली थी।

(उत्तराखंडपोस्ट के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैंआप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे