शहादत को सलाम | शहीद सूरज की अंतिम विदाई में उमड़ा जनसैलाब

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Chamoli

शहादत को सलाम | शहीद सूरज की अंतिम विदाई में उमड़ा जनसैलाब

कर्णप्रयाग (चमोली) [उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो] 25 साल की छोटी सी उम्र में देश के लिए जान कुर्बन करने वाले उत्तराखंड के लाल सूरज सिंह की अंतिम दर्शनों के लिए जनसैलाब उमड़ पड़ा। शनिवार को शहीद सूरज का पार्थिव शरीर उनके निवास पर पहुंचा तो माहौल गमगीन हो गया। परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। वहीं


कर्णप्रयाग (चमोली) [उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो] 25 साल की छोटी सी उम्र में देश के लिए जान कुर्बन करने वाले उत्तराखंड के लाल सूरज सिंह की अंतिम दर्शनों के लिए जनसैलाब उमड़ पड़ा।

शनिवार को शहीद सूरज का पार्थिव शरीर उनके निवास पर पहुंचा तो माहौल गमगीन हो गया। परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। वहीं शहीद के अंतिम दर्शन के लिए सुबह से ही लोग उनके घर में जुटना शुरु हो गए थे।

कर्णप्रयाग में चारों तरफ सूरत अमर रहे और जब तक सूरज चांद रहेगा, सूरज तेरा नाम रहेगा के नारे गुंजायमान होते रहे। कर्णप्रयाग में अलकनंदा और पिंडर नदी के संगम पर शहीद को  अंतिम विदाई दी गई।

गौरतलब है कि चमोली जिले में कर्णप्रयाग ब्लॉक के फलोटा गांव निवासी सेना के जवान सूरज सिंह तोपल गुरुवार शाम को कश्मीर में आतंकियों से मुठभेड़ के दौरा शहीद हो गए थे। इस मुठभेड़ में दो जवान शहीद हुए थे, जबकि एक आतंकवादी को मार गिराया गया।

सूरज तोपाल संबूरा में 50 आरआर (मैकेनाईज) में तैनात था और सात वर्ष पूर्व वह सेना में भर्ती हुआ था। शहीद के पिता नारायण सिंह भी सेना में नायब सूबेदार पद से रिटायर्ड हैं। शहीद के परिजनोंने बताया कि नारायण सिंह सेना से नायब सूबेदार पद से रिटायर्ड हैं और शहीद सूरज सिंह की तीन बड़ी बहनों का विवाह हो चुका है, जबकि सबसे छोटी बहन सोनी स्नातक की शिक्षा ग्रहण कर रही है। शहीद जवान सूरज पिछले अगस्त में एक माह की छुट्टी पर गांव आया था।

25 साल की उम्र में शहीद हुआ उत्तराखंड का लाल, मुख्यमंत्री ने किया नमन

(उत्तराखंड पोस्ट के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं, आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे