हड़ताल में शामिल होने से किया इंकार तो वकीलों ने कर दी जज की पिटाई

  1. Home
  2. Country

हड़ताल में शामिल होने से किया इंकार तो वकीलों ने कर दी जज की पिटाई

बाराबंकी (उत्तराखंड पोस्ट) पड़ोसी राज्य यूपी से एक एक सनसनीखेज खबर सामने आयी है। दिल्ली में चल रहे पुलिस और वकील विवाद के बाद बाराबंकी में वकीलों ने जज को ही पीट दिया। जानकारी के मुताबिक यह मामला बाराबंकी के नगर कोतवाली क्षेत्र में मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण कोर्ट का है। दरअसल, शुक्रवार को दिल्ली


हड़ताल में शामिल होने से किया इंकार तो वकीलों ने कर दी जज की पिटाई

बाराबंकी (उत्तराखंड पोस्ट) पड़ोसी राज्य यूपी से एक एक सनसनीखेज खबर सामने आयी है। दिल्ली में चल रहे पुलिस और वकील विवाद के बाद बाराबंकी में वकीलों ने जज को ही पीट दिया।

जानकारी के मुताबिक यह मामला बाराबंकी के नगर कोतवाली क्षेत्र में मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण कोर्ट का है। दरअसल, शुक्रवार को दिल्ली में हुए विवाद के बाद आज बार काउंसिल ऑफ इंडिया ने देशभर में हड़ताल की घोषणा की थी। इस पर कुछ वकील मोटर व्हीकल एक्ट के ऑफिस में पहुंचकर वहां मौजूद जज संदीप जैन से काम करने के लिए मना करने लगे, लेकिन संदीप जैन नहीं माने।

इसके बाद वकीलों का पारा चढ़ गया और उन्होंने उनके के साथ धक्कामुक्की और मारपीट की। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक वकील जा चुके थे। घटना के बाद संदीप जैन ने पुलिस को तहरीर दी कि करीब 40-50 वकीलों ने चेंबर में घुसकर धक्कामुक्की की और गनर और स्टाफ के साथ मारपीट की।

हड़ताल में शामिल होने से किया इंकार तो वकीलों ने कर दी जज की पिटाई
मौके पर जांच करने पहुंची पुलिस

जज को पीटने की घटना के बाद कई जज एक हो गए और प्रशासन को कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया। पुलिस तहरीर लेकर अज्ञात वकीलों के खिलाफ कोतवाली में मुकदमा दर्ज कर दिया।

Youtube – http://www.youtube.com/c/UttarakhandPost 

Twitter– https://twitter.com/uttarakhandpost                 

Facebook Page– https://www.facebook.com/Uttrakhandpost

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे