केदारनाथ में इस बार श्रद्धालुओं के लिए होगा लेजर शो, जानिए खासियत

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Rudraprayag

केदारनाथ में इस बार श्रद्धालुओं के लिए होगा लेजर शो, जानिए खासियत

केदारनाथ (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) भोले के धाम केदारनाथ आने वाले श्रद्धालुओं के लिए इस बार वहां पर लेजर-शो का प्रदर्शन होगा। इश लेजर शो में केदारनाथ धाम की महत्ता से लेकर जून 2013 की आपदा तक की सजीव झांकी दिखाई जाएगी। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि केदारपुरी में यात्रियों की


केदारनाथ (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) भोले के धाम केदारनाथ आने वाले श्रद्धालुओं के लिए इस बार वहां पर लेजर-शो का प्रदर्शन होगा। इश लेजर शो में केदारनाथ धाम की महत्ता से लेकर जून 2013 की आपदा तक की सजीव झांकी दिखाई जाएगी।

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि केदारपुरी में यात्रियों की सुख-सुविधा का भी विशेष ध्यान रखा जाएगा। सरकार केदारनाथ के लिए मनमर्जी से हेली सेवाओं का संचालन करने वाली कंपनियों को ढर्रे पर ला रही है। इसके लिए पहली बार टेंडरिंग प्रक्रिया अपनाई जा रही है ताकि टिकटों की ब्लैकमेलिंग पर भी प्रभावी अंकुश लग सके।

(उत्तराखंड पोस्ट के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैंआप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे