थल में गुलदार का आतंक, हमले में गंभीर रूप से घायल हुई युवती

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Pithoragarh

थल में गुलदार का आतंक, हमले में गंभीर रूप से घायल हुई युवती

उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्रों में वन्य जीवों के वनों से निकलकर रिहायशी इलाकों में आने की घटनाएं लगातार बढ़ती ही जा रही हैं। ताजा मामला बेनीराग के थल के नायल सपोली गांव का है, जहां पर गुलदार ने गांव की 18 साल की युवती पर हमला कर दिया। इस हमले में युवती गंभीर रुप से


उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्रों में वन्य जीवों के वनों से निकलकर रिहायशी इलाकों में आने की घटनाएं लगातार बढ़ती ही जा रही हैं।

ताजा मामला बेनीराग के थल के नायल सपोली गांव का है, जहां पर गुलदार ने गांव की 18 साल की युवती पर हमला कर दिया। इस हमले में युवती गंभीर रुप से घायल हो गई है, जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है।

गौरतलब है कि पहाड़ि क्षेत्रों में गुलदार और भालू के रिहायशी क्षेत्रों में आने और ग्रामीणों पर हमले के मामलों में बीते कुछ समय में इजाफा हुआ है। जिससे इन क्षेत्रों में रहने वाले ग्रामीण डर के साए में जीने के मजबूर हैं।

हालांकि कई मामलों में वन विभाग ने गुलदार को अदमखोर घोषित कर मार भी गिराया है, लेकिन इसके बाद भी गुलदार का आतंक कम होने का नाम नहीं ले रहा है।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे