पढ़ें- क्या हुआ जब हरिद्वार में एक घर में घुसा गुलदार ?

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Haridwar

पढ़ें- क्या हुआ जब हरिद्वार में एक घर में घुसा गुलदार ?

हरिद्वार में रविवार सुबह एक कारोबारी के घर में गुलदार के घुस जाने से हड़कंप मच गया। गुलदार को घर में देखते ही कारोबारी ने घर को बाहर से बंद कर दिया औऱ वन विभाग को खबर की। सूचना मिलने पर गुलदार को पकड़ने पहुंची वन विभाग की टीम ने गुलदार को पकड़ने की कोशिश


हरिद्वार में रविवार सुबह एक कारोबारी के घर में गुलदार के घुस जाने से हड़कंप मच गया। गुलदार को घर में देखते ही कारोबारी ने घर को बाहर से बंद कर दिया औऱ वन विभाग को खबर की। सूचना मिलने पर गुलदार को पकड़ने पहुंची वन विभाग की टीम ने गुलदार को पकड़ने की कोशिश कर रही है।

जानकारी के अनुसाल आज सुबह राजाजी राष्ट्रीय पार्क से सटे निर्मल बाग में गुलदार के घुसने की खबर वन विभाग को मिली, जिसके बाद मौसे पर पहुंची वन विभाग की टीम ने गुलदार को जंगल में खदेड़ने के लिए फायर किए लेकिन गुलदार जंगल में जाने की बजाय बाग से सटी निर्मल छावनी में कारोबारी राजेंद्र जैन के घर में घुस गया। जिसके बाद कारोबारी ने उसे घर में बंद कर दिया और वन विभाग की टीम ने उसे पकड़ने के लिए दरवाजे पर पिंजड़ा लगा दिया है लेकिन अभी तक गुलदार बाहर पकड़ा नहीं जा सका है।

डीएफओ एचके सिंह ने बताया कि तेंदुआ भीड़ और शोर शराबे के कारण बाहर नहीं आ रहा है। रात तक तेंदुए के निकलने का इंतजार किया जाएगा। यदि रात तक तेंदुआ नहीं निकलता तो अगले दिन सुबह वन विभाग के एक्सपर्ट की टीम को बुलाकर तेंदुए को ट्रेंगुलाइज किया जाएगा।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे