मदिरा के शौकिनों के लिए बुरी ख़बर, उत्तराखंड में महंगी हुई शराब

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Champawat

मदिरा के शौकिनों के लिए बुरी ख़बर, उत्तराखंड में महंगी हुई शराब

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) शराब के शौकिनों के लिए बुरी खबर है। अब उन्हें मदिरा सेवन के लिए अपनी जेब और ज्यादा ढ़ीली करनी पड़ेगी। दरअसल प्रदेश सरकार ने अगले वित्तीय वर्ष 2018-19 के लिए आबकारी नीति की अधिसूचना जारी कर दी है। अपर मुख्य सचिव डॉ रणबीर सिंह ने उक्त नीति की अधिसूचना जारी की


मदिरा के शौकिनों के लिए बुरी ख़बर, उत्तराखंड में महंगी हुई शराब

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) शराब के शौकिनों के लिए बुरी खबर है। अब उन्हें मदिरा सेवन के लिए अपनी जेब और ज्यादा ढ़ीली करनी पड़ेगी।

दरअसल प्रदेश सरकार ने अगले वित्तीय वर्ष 2018-19 के लिए आबकारी नीति की अधिसूचना जारी कर दी है। अपर मुख्य सचिव डॉ रणबीर सिंह ने उक्त नीति की अधिसूचना जारी की है।

अधिसूचना जारी होने के साथ ही एक अप्रैल से शराब की दुकानों की लाइसेंस फीस, न्यूनतम जमानत राशि, अतिरिक्त उठान पर शुल्क, आवेदन शुल्क में चालू वित्तीय वर्ष की तुलना में करीब 15 से 20 फीसद तक इजाफा हो जाएगा। देशी मदिरा पर उत्पाद शुल्क देय नहीं होगा।

सरकार ने राजस्व जुटाने के लिए शराब की दुकानों से जिलेवार लक्ष्य तय किया है। वहीं अधिसूचना के मुताबिक शराब की दुकानों को एकल या समूह बनाकर आवंटित किया जा सकेगा। एक समूह में अधिकतर चार शराब की दुकानें होंगी।

मदिरा के शौकिनों के लिए बुरी ख़बर, उत्तराखंड में महंगी हुई शराब

वहीं नई नीति को क्रियान्वित करने में चालू माह मार्च में कम समय शेष बचने के कारण शराब की दुकानों के व्यवस्थापन और आवंटन की अवधि एक माह आगे यानी 30 अप्रैल तक बढ़ाने का निर्णय लिया गया है। गौरतलब है कि राज्य मंत्रिमंडल ने बीती 12 मार्च को अगले वित्तीय वर्ष के लिए नई आबकारी नीति पर मुहर लगाई थी।

(उत्तराखंड पोस्ट के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैंआप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे