लोकसभा चुनाव | उत्तरांचल प्रेस क्लब में आयोजित हुआ मतदाता जागरूकता कार्यक्रम

  1. Home
  2. Dehradun

लोकसभा चुनाव | उत्तरांचल प्रेस क्लब में आयोजित हुआ मतदाता जागरूकता कार्यक्रम

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) सोमवार को मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तराखण्ड के कार्यालय की स्वीप टीम द्वारा उत्तरांचल प्रेस क्लब के सौजन्य से मतदाता जागरूकता अभियान का चौथा कार्यक्रम आयोजित किया गया। मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अन्तर्गत चित्रकला प्रतियोगिता व निर्वाचन ज्ञान प्रतियगिता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रेस क्लब के अध्यक्ष विकास धूलिया व


लोकसभा चुनाव | उत्तरांचल प्रेस क्लब में आयोजित हुआ मतदाता जागरूकता कार्यक्रम

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) सोमवार को मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तराखण्ड के कार्यालय की स्वीप टीम द्वारा उत्तरांचल प्रेस क्लब के सौजन्य से मतदाता जागरूकता अभियान का चौथा कार्यक्रम आयोजित किया गया। मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अन्तर्गत चित्रकला प्रतियोगिता व निर्वाचन ज्ञान प्रतियगिता का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर प्रेस क्लब के अध्यक्ष विकास धूलिया व महामंत्री संजय घिल्डियाल बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहे।  विकास धूलिया अध्यक्ष प्रेस क्लब ने मौजूद सभी लोगों को मतदाता शपथ दिलाई। स्वीप नोडल अधिारी असलम ने लोगो को मतदान का महत्व बताते हुए कहा कि प्रत्येक मत महत्वपूर्ण है इसलिए प्रत्येक मतदाता को मतदान करना चाहिए।

इस अवसर पर स्टेट कार्डिनेटर राखी भी उपस्थित थी। कार्यक्रम में मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय द्वारा सभी उपस्थित लोगों को ई0वी0एम0 VVPAT की भी जानकारी दी गई।प्रतियोगिता में राजकीय बालिका इंटर कॉलेज (कारगी), एम0आई0टी0, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज (राजपुर रोड) एवं प्रतिष्ठा फाउंडेशन की छात्राओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया।लोकसभा चुनाव | उत्तरांचल प्रेस क्लब में आयोजित हुआ मतदाता जागरूकता कार्यक्रम

चित्रकला प्रतियोगिता में पहला स्थान  MIT की छात्रा शगुन ने प्राप्त किया, द्वितीया स्थान राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, कारगी की छात्रा फौजिया ने प्राप्त किया व प्रतिष्ठा फाउन्डेशन की पूनम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। तीनो विजेताओं को आकर्षक पुरस्कार दिए गए। हिमांशु नेगी द्वारा निर्वाचन ज्ञान प्रतियोगिता में चुनाव संबंधी प्रश्न पूछे गए। सही उत्तर देने वाले छात्र छात्राओं को पुरस्कार दिया गया।

Follow us on twitter –https://twitter.com/uttarakhandpost

Like our Facebook Page – https://www.facebook.com/Uttrakhandpost/

 

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे