महाराणा प्रताप का जीवन चरित्र आज भी युवाओं के लिये प्रेरक

  1. Home
  2. Dehradun

महाराणा प्रताप का जीवन चरित्र आज भी युवाओं के लिये प्रेरक

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने बुधवार को महाराणा प्रताप अंतर्राज्जीय बस अड्डा देहरादून में वीर शिरोमणी महाराणा प्रताप की 479वीं जयन्ती के अवसर पर उनकी मूर्ति पर श्रद्धासुमन अर्पित किये। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि वीर शिरोमणी महाराणा प्रताप भारतीय जनमानस के सर्वोत्तम नायकों में से एक है। उन्होंने विपरीत परिस्थितियों


महाराणा प्रताप का जीवन चरित्र आज भी युवाओं के लिये प्रेरक

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने बुधवार को महाराणा प्रताप अंतर्राज्जीय बस अड्डा देहरादून में वीर शिरोमणी महाराणा प्रताप की 479वीं जयन्ती के अवसर पर उनकी मूर्ति पर श्रद्धासुमन अर्पित किये।

मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि वीर शिरोमणी महाराणा प्रताप भारतीय जनमानस के सर्वोत्तम नायकों में से एक है। उन्होंने विपरीत परिस्थितियों में भी अपने आत्मसम्मान की रक्षा करते हुए मातृभूमि के प्रति अप्रतिम स्नेह और वीरता का परिचय दिया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि महाराणा प्रताप ने अपने राजसी ठाठ को छोड़कर प्रजा की रक्षा के लिए अपना त्याग एवं बलिदान दिया। उन्होंने कहा कि महाराणा प्रताप का जीवन चरित्र आज भी युवाओं के लिये प्रेरक है। महाराणा प्रताप के घोड़े चेतक का स्मरण करते हुए मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि चेतक के बिना महाराणा प्रताप का जिक्र अधूरा है। चेतक चैतन्य व बुद्धिमत्ता का प्रतीक है।

महाराणा प्रताप का जीवन चरित्र आज भी युवाओं के लिये प्रेरक

इस अवसर पर भाजपा के प्रदेश महामंत्री नरेश बंसल, महानगर अध्यक्ष विनय गोयल, रतन सिंह चैहान आदि उपस्थित थे।

 

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे