40 हजार रुपये में मिली, पहले ही दिन उड़ा दिए मालिक के होश

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Nainital

40 हजार रुपये में मिली, पहले ही दिन उड़ा दिए मालिक के होश

हल्द्वानी (उत्तराखंड पोस्ट) मकान मालिक के घर में नौकरानी ने एक ही दिन में ऐसा काम कर दिया कि मालिक के होश उड़ गये । प्लेसमेंट एजेंसी के द्रारा रामबाग कालोनी निवासी चंद्रमोहन अरोरा के घर में नौकरानी दिलाने के नाम पर 40 हजार रुपये की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार


हल्द्वानी (उत्तराखंड पोस्ट) मकान मालिक के घर में नौकरानी ने एक ही दिन में ऐसा काम कर दिया कि मालिक के होश उड़ गये । प्लेसमेंट एजेंसी के द्रारा रामबाग कालोनी निवासी चंद्रमोहन अरोरा के घर में नौकरानी दिलाने के नाम पर 40 हजार रुपये की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है।

जानकारी के अनुसार रामबाग कालोनी निवासी चंद्रमोहन अरोरा हल्द्वानी हल्दूचौड़ स्थित एक फैक्ट्री में प्रबंधक पद से सेवानिवृत्त हैं। उन्होंने शकूरपुर दिल्ली की एक मेड सर्विस एजेंसी से नौकरानी के लिए संपर्क किया।बीते 14 दिसंबर को एजेंसी के साथ चंद्रमोहन अरोरा ने पांच हजार रुपये महीने के वेतन पर नौकरानी का अनुबंध किया। 15 दिसंबर को एक महिला कर्मचारी के साथ झारखंड निवासी महिला को उनके घर भेजा गया।

चंद्रमोहन अरोरा ने अनुबंध के अनुसार, महिला कर्मचारी को 40 हजार रुपये का अग्रिम भुगतान कर दिया। एजेंसी की कर्मचारी ने इसकी रसीद भी दी। इसके बाद 15 दिसंबर को दिन में नौकरानी ने काम किया। आरोप है कि दोपहर बाद उसने घर से एक मोबाइल चोरी किया और किसी को बिना बताए निकल गई।

चंद्रमोहन अरोरा ने एजेंसी के नंबरों पर संपर्क कर घटना की जानकारी दी। यहां से दूसरी नौकरानी भेजने का आश्वासन दिया गया। लेकिन इसके दो दिन बाद एजेंसी ने अपने दोनों नंबर बंद कर लिए।

हालांकि एजेंसी की कर्मचारी और नौकरानी की सीसीटीवी फुटेज उनके पास है। चंद्रमोहन अरोरा की पुत्री डॉ. प्रियंका अरोरा ने पुलिस को तहरीर सौंपी है।

Follow us on twitter – https://twitter.com/uttarakhandpost

Like our Facebook Page – https://www.facebook.com/Uttrakhandpost/

 

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे