मेजर की पत्नी का हत्यारा मेजर हांडा गिरफ्तार, जानिए पूरी कहानी

  1. Home
  2. Country

मेजर की पत्नी का हत्यारा मेजर हांडा गिरफ्तार, जानिए पूरी कहानी

नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) नई दिल्ली में मेजर अमित द्विवेदी की पत्नी शैलजा द्विवेदी की हत्या के मामले को पुलिस ने 24 घंटे के भीतर सुलझा लिया है। इस हत्या के मामले में पुलिस ने एक दूसरे कातिल मेजर को मेरठ से गिरफ्तार किया है। हालांकि हत्या की असल वजह अभी तक सामने नहीं आ पाई


नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) नई दिल्ली में मेजर अमित द्विवेदी की पत्नी शैलजा द्विवेदी की हत्या के मामले को पुलिस ने 24 घंटे के भीतर सुलझा लिया है। इस हत्या के मामले में पुलिस ने एक दूसरे कातिल मेजर को मेरठ से गिरफ्तार किया है। हालांकि हत्या की असल वजह अभी तक सामने नहीं आ पाई है।

आपको बता दें कि शनिवार को दिल्ली कैंट मेट्रो स्टेशन के पास मेजर अमित द्विवेदी की पत्नी शैलजा का शव सड़क पर मिला था। शुरू में तो पहचान नहीं हो पाई लेकिन कुछ देर बाद पुलिस को मालूम चला कि ये लाश सेना के मेजर अमित द्विवेदी की पत्नी शैलजा द्विवेदी की है।

जानकारी के अऩुसार अमित द्विवेदी ने हत्या का पहला शक अपने साथी मेजर निखिल राय हांडा पर जताया था, जिसके आधार पर पुलिस जांच में आगे बढ़ी और आखिरकार उसने हांडा को गिरफ्तार कर लिया।

बताया जा रहा है कि शैलजा के पति की सरकारी गाड़ी के ड्राइवर ने उन्हें आर्मी अस्पताल के बाहर फिजियोथेरेपी के लिए छोड़ा था, लेकिन दोपहर को उनकी लाश रोड पर पड़ी हुई मिली। इसके बाद सीसीटीवी से जो बात छनकर बाहर निकली उसके मुताबिक आखिरी बार शैलजा अस्पताल के बाहर से एक शख्स के साथ कार में जाती हुई दिखी थीं। इसी के बाद पुलिस कत्ल के इस केस में सिल्वर रंग की एक होंडा सिटी कार की तलाश करने लगी। सीसीटीवी में शैलजा इसी रंग की कार में एक शख्स के साथ जाती हुई दिखी थी। पुलिस ने कल ही शक जता दिया था कि इस मर्डर केस में कोई जान पहचान वाला शामिल है। शैलजा की मर्डर मिस्ट्री में जो भी सबूत सामने आये उसमें शक सेना के ही एक दूसरे मेजर पर जाने लगा, जो कि शैलजा के पति अमित के साथ ही अरुणाचल प्रदेश के दीमापुर में पोस्टेड था।

पिलहाल पुलिस ने आरोपी मेजर हांडा को गिरफ्तार तो कर लिया है लेकिन हत्या की असल वजह जांच के बाद ही सामने आ पाएगी।

(उत्तराखंडपोस्ट के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैंआप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे